Random-Post

शिक्षकों को दिया गया डीएलएड का प्रशिक्षण

कैमूर। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में भारत सरकार की योजना एनआईओएस कार्यक्रम के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं का शनिवार से प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें अनुमंडल के मोहनियां, दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़ प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मोहनियां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह केंद्र समन्वयक अनंत ¨सह ने शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षकों के आचार विचार, बोलचाल, रहन सहन के साथ पहनावा पर भी लोगों की नजर होती है। विद्यालयों में शिक्षण कार्यक्रम प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखकर सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण की अवधि निर्धारित की गई है। इस मौके पर सहायक समनवक मो. मुश्ताक अंसारी, साधन सेवी मोहम्मद सरवर आलम अंसारी,राजीव कुमार,तेज प्रकाश राय,दुर्गेश कुमार,प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार केसरी,¨रकू कुमार गुप्ता व कमलेश ¨सह ने प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं कुदरा में शनिवार को स्थानीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय जहानाबाद डीएलएड का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जबकि प्रशिक्षक रवि प्रकाश रंजन ने प्रशिक्षुओं को शुरुआती मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर अर¨वद कुमार ¨सह, लालमणि चौबे, बीरबल ¨सह, अभिनव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार ¨सह, मकसूद आलम, सुनील कुमार ¨सह आदि सहित शिक्षक, प्रशिक्षक व प्रशिक्षु मौजूद थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के करीब 200 अप्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मार्च, 2019 तक चलेगा।

Recent Articles