भोजपुर। आदर्श अध्यापक संघ की एक आवश्यक बैठक स्थानीय रमना मैदान में
आयोजित की गई। बैठक में शामिल संघ के प्रदेश महासचिव अमित विक्रम ने कहा कि
टीईटी शिक्षकों के हित में संघ ने भी सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन समान
कार्य-समान वेतन के मुकदमें में इंटरविनर बनने का निर्णय लिया है। उन्होंने
बताया कि
सुप्रीमकोर्ट में विगत 29 जनवरी को हुई सुनवाई में बिहार सरकार
को वेतन निर्धारण के लिए प्रधान सचिव स्तर की तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने
के निर्देश के साथ यह भी कहा गया है कि वेतन निर्धारण में संबंधित सभी
शिक्षक संघ की राय ली जाए। संघ के प्रदेश सचिव नितेश कुमार ने कहा कि वेतन
निर्धारण को लेकर विगत वर्ष 2015 में भी कई शिक्षक संघों से वार्ता की गई
थी, लेकिन वार्ता का परिणाम आज तक छलावा साबित हुआ। संघ के प्रदेश प्रवक्ता
विकास पाण्डेय के अलावे जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि हमारा संघ टेट
शिक्षकों के हित में लड़ाई का बीड़ा उठाया है। लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के
लिए संघ पूरी तरह संकल्पित है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates