Random-Post

डीएलएड के स्टडी सेंटर में ट्रेनी शिक्षकों का हंगामा

छपरा। शहर के बस स्टैंड स्थित अध्यापक शिक्षक महाविद्यालय (बीएड कॉलेज) स्टडी सेंटर पर रविवार को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण शुरू नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कॉलेज में उपस्थित कर्मी से हल्की नोंकझोंक भी हुई।
लेकिन उसके बाद भी उनका प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ। प्रशिक्षण के लिए आए अप्रशिक्षित शिक्षकों मनजीत श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी, मनोज रंजन, मुकेश कुमार अमित कुमार ने बताया कि एनआईएसओ का डीएलएड(डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के लिए बीएड कॉलेज की प्राचार्य दीपा रानी साहू को-आर्डिनेटर हैं लेकिन वे शनिवार को भी कॉलेज नहीं आई। रविवार को भी कॉलेज में नहीं हैं। कॉलेज में उपस्थित कर्मी एवं शिक्षक इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहे। हमलोगों यह नहीं आ रहा है कि प्रशिक्षण होगा भी कि नहीं। कॉलेज में उपस्थिति कर्मियों से पूछने पर वह कोई सही जवाब नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि एनआइओएस से उनके यहां कोई पत्र नहीं आया है। इसलिए वे प्रशिक्षण शुरू नहीं करा सकते हैं। जबकि कॉलेज की प्राचार्य शनिवार से गायब हैं। हालांकि एनआइओएस की ओर से स्टडी सेंटर को किसी तरह का गाइड लाइन जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण उधेड़बुन की स्थिति बनी हुई है। स्टडी सेंटर पर अप्रशिक्षित शिक्षकों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन उन्हें जानकारी देने वाला कोई नहीं है। रविवार को भी जिले के कई स्टडी सेंटर पर प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका। स्कूलों में इंटर परीक्षा का केंद्र होने के कारण कई जगह कोआर्डिनेटर उन्हें परीक्षा बाद बुला रहे हैं। वहीं छपरा बीएड कॉलेज के में जिन अप्रशिक्षित शिक्षकों का स्टडी सेंटर है उन्हें यह समझ में भी नहीं आ रहा है कि उनका प्रशिक्षण शुरू होगा भी या नहीं। क्योंकि कॉलेज की प्राचार्य एवं को-आर्डिनेटर कॉलेज ही नहीं आ रही है। जिससे अप्रशिक्षित शिक्षकों में आक्रोश है।

Recent Articles