लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन के
नेतृत्व में शिक्षक नेताओं की एक टीम जिलाधिकारी अमित कुमार से मिलकर
शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
टीम में संघ के जिला संयोजक पवन ¨सह, सचिव सत्यप्रकाश पासवान, हलसी के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव शामिल थे। शिक्षकों के ससमय विद्यालय आगमन एवं प्रस्थान, पाठ योजना, पाठ टीका, लेखा संधारण, गुणवत्ता पूर्ण योजना का संचालन एवं पंजी का संधारण, स्कूल में समय पर घंटी बजाने, समय सारणी के अनुसार वर्ग का संचालन आदि विषय पर चर्चा की गई। शिक्षक नेताओं ने भी इन कार्यों को शिक्षकों से समय पर निष्पादन करने की अपील की। छात्रों को अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराने पर ¨चता व्यक्त की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि स्कूलों में छात्र बुकलेस एवं शिक्षक वेतन लेस है।
टीम में संघ के जिला संयोजक पवन ¨सह, सचिव सत्यप्रकाश पासवान, हलसी के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव शामिल थे। शिक्षकों के ससमय विद्यालय आगमन एवं प्रस्थान, पाठ योजना, पाठ टीका, लेखा संधारण, गुणवत्ता पूर्ण योजना का संचालन एवं पंजी का संधारण, स्कूल में समय पर घंटी बजाने, समय सारणी के अनुसार वर्ग का संचालन आदि विषय पर चर्चा की गई। शिक्षक नेताओं ने भी इन कार्यों को शिक्षकों से समय पर निष्पादन करने की अपील की। छात्रों को अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराने पर ¨चता व्यक्त की गई। शिक्षक नेताओं ने कहा कि स्कूलों में छात्र बुकलेस एवं शिक्षक वेतन लेस है।