Advertisement

बकाए वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश

जमुई। 22 नवंबर को ही शिक्षकों को बकाए वेतन भुगतान हेतु विभाग ने जमुई को 9 करोड़ 13 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है। इसके बावजूद अब तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
इससे शिक्षकों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है। उक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल ¨सह ने सोमवार को कही। प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने बताया कि 16 नवंबर को संघ द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री आदि को ज्ञापन देकर अविलंब सभी जिलों को बकाया वेतन भुगतान हेतु आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए 22 नवंबर को ही सर्वशिक्षा अभियान मद में 6 अरब 16 करोड़ जिलों को उपलब्ध करा दिया गया। अविलंब भुगतान करने का आदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि बीईपी द्वारा जारी की गई राशि को पंजाब नेशनल बैंक स्थित शिक्षा विभाग जमुई के खाते में भी 22 नवंबर को ही आरटीजीएस कर दिया गया है।

UPTET news

Blogger templates