--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

75 शिक्षक एवं कर्मियों को मिलेगी सहायता अनुदान की राशि

पटना। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की पहल पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में शुक्रवार को शिक्षक कल्याण कोष की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की।
बैठक में सूबे के 75 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को शिक्षक कल्याण कोष से सहायता अनुदान देने का निर्णय लिया गया। सहायता अनुदान के 12 लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
शिक्षक कल्याण कोष समिति के सदस्य सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षक कल्याण कोष से राज्य के गंभीर और असाध्य रोग (कैंसर, ह्रदय रोग, ब्रेन हेमरेज, किडनी सर्जरी आदि) के साथ-साथ दुर्घटनाग्रस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अधिकतम 20 हजार रुपये की सहायता अनुदान दी जाती है। लाभुक स्वीकृत अनुदान की राशि जल्द से जल्द बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जमाल रोड या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अपने बैंक खाता की विवरणी उपलब्ध करा राशि हस्तातरित करा लें।

उन्होंने बताया कि राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडियट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन में प्राप्त पारिश्रमिक में से दो फीसद राशि प्रत्येक वर्ष इस कल्याण कोष में जमा की जाती है। बैठक में बिहार बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();