नवादा। जिले में हुए फर्जी शिक्षक नियोजन की जांच के लपेटे में सिरदला
प्रखंड क्षेत्र के करीब 17 टीईटी पास नियोजित शिक्षक आए हैं। संबंधित
शिक्षकों को प्रमाण पत्र जांच के लिए 16 नवम्बर को जिला शिक्षा कार्यालय
में बुलाया गया है।
बीईओ अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथलेश कुमार के निर्देश पर टीईटी पास शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच किया जाना है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो जिले में 140 रिक्त पद पर करीब 365 शिक्षक बहाल हो गए हैं। बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मंडल में कार्यरत शिक्षक राज कुमार सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय खलखु के विक्की कुमार, केनुयाटांड़ की रीना कुमारी, बिहवलपुर के अरुण कुमार, इनरवाडीह की गीता कुमारी, इस्माइलपुर के बिनोद कुमार, जमुनिया की कविता कुमारी, चौकिया की कुमारी लक्ष्मी, कारिगिद्धि की मनीषा कुमारी, भलुआही के पंकज कुमार, झरना की मेनका कुमारी, बड़गांव के रविन्द्र कुमार, जमुनिया के संजीव कुमार, चिरैंया की वीणा सिन्हा, अहमदी की ¨रकू कुमारी और पंचानपुर की संगीता कुमारी के प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। वर्ष 08 में मैट्रिक पास भी नहीं रहे एक व्यक्ति का नियोजन होने का खुलासा होने से फर्जीवाड़ा का पोल खोल हो गया है। विभाग व शिक्षा मंत्री के द्वारा लिए गए एक्शन के बाद फर्जी नियोजित शिक्षकों के होश उड़ने लगे हैं। सिरदला प्रखंड क्षेत्र में 200 से अधिक शिक्षकों का फर्जी नियोजन हुआ है। सभी को नियमित वेतन भी मिलता रहा है।
बीईओ अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मिथलेश कुमार के निर्देश पर टीईटी पास शिक्षकों का प्रमाण पत्र जांच किया जाना है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो जिले में 140 रिक्त पद पर करीब 365 शिक्षक बहाल हो गए हैं। बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मंडल में कार्यरत शिक्षक राज कुमार सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय खलखु के विक्की कुमार, केनुयाटांड़ की रीना कुमारी, बिहवलपुर के अरुण कुमार, इनरवाडीह की गीता कुमारी, इस्माइलपुर के बिनोद कुमार, जमुनिया की कविता कुमारी, चौकिया की कुमारी लक्ष्मी, कारिगिद्धि की मनीषा कुमारी, भलुआही के पंकज कुमार, झरना की मेनका कुमारी, बड़गांव के रविन्द्र कुमार, जमुनिया के संजीव कुमार, चिरैंया की वीणा सिन्हा, अहमदी की ¨रकू कुमारी और पंचानपुर की संगीता कुमारी के प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। वर्ष 08 में मैट्रिक पास भी नहीं रहे एक व्यक्ति का नियोजन होने का खुलासा होने से फर्जीवाड़ा का पोल खोल हो गया है। विभाग व शिक्षा मंत्री के द्वारा लिए गए एक्शन के बाद फर्जी नियोजित शिक्षकों के होश उड़ने लगे हैं। सिरदला प्रखंड क्षेत्र में 200 से अधिक शिक्षकों का फर्जी नियोजन हुआ है। सभी को नियमित वेतन भी मिलता रहा है।