Random-Post

समान काम समान वेतन के मुद्दे पर आगे की रणनीति : प्रदेश सचिव TSUNSS

साथियों नमस्कार,
समान काम समान वेतन के मुद्दे पर आगे की रणनीति, पटना ज़िला इकाई का विस्तार और विभिन्न प्रखंड कमिटी के गठन सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा करने हेतु दिनांक 26/02/2017 (रविवार) को 11 बजे पटना ज़िला के शिक्षकों की बैठक विधायक आवास संख्या 13, छज्जू बाग़ में रखी गई है।
इस बैठक में TSUNSS के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक भी मौजूद रहेंगे।
सभी साथियों से अनुरोध है की वो बैठक में ससमय उपस्थिति दर्ज कर TET-STET शिक्षकों के हक़ की आवाज़ को बुलंदी प्रदान करें।
मितेन्दु अमित विक्रम
प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रदेश सचिव
TSUNSS. TSUNSS

Recent Articles