Random-Post

शिक्षक चौपाल : समान समान काम समान वेतन के मुद्दे पर सभी शिक्षकों एक मंच पर आने का आह्वान

आज दिनांक 24.02.17 को शिक्षक चौपाल की बैठक शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जमील अहमद विद्रोही ने की। इस बैठक में मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों आये शिक्षक शामिल हुए। जिसमे समान समान काम समान वेतन के मुद्दे पर सभी शिक्षकों एक मंच पर आने का आह्वान किया।

पूर्व में दिनांक 22.01.2017 को पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें सभी जिलों के शिक्षक शामिल हुए थे, इसमें यह विचार सार्वजनिक रूप से उभर कर सामने आया था कि जब सभी शिक्षक संघ की एक ही मुख्य मांग समान काम समान वेतन है तो फिर अलग-अलग मंचों एवं तिथियों में आंदोलन क्यों????
इसलिए सभी शिक्षकों में सामूहिक राय बनी कि सभी संघ अपने-अपने बैनर तले एक ही दिन एक ही समय और एक ही स्थान पर एकत्रित होकर आंदोलन कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को मजबूती के साथ रखें।
इसी सिलसिले में प्रत्येक जिले में आम शिक्षकों के द्वारा बैठक की जा रही है। सभी शिक्षक संघ आम शिक्षकों की भावना को समझते हुए शिक्षक हित में अपने-अपने बैनर तले मगर एक मंच एक दिन एक ही समान स्थान पर एकत्रित होकर एवं समान काम समान वेतन प्राप्त करने के लिए सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखें ताकि शिक्षकों की माँग पूरी होने की सम्भावना पुख्ता हो सके। आज की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराने हेतु विभिन्न शिक्षक संघों को पत्र लिखा गया है।
इस बैठक में ओम प्रकाश ॐ, संजीव समीर, मुकेश गुप्ता, मनोज सिंह, संतोष कुमार, रूचि सिन्हा, मुकेश मालाकार, वसीम अहमद, एस0 के0 मेहता, निशांत सिंह, शमशाद अहमद शाहिल, काज़िम अली, अभिनव कुमार, रवि शंकर एवं अन्य शिक्षक शामिल हुए।
No automatic alt text available.Image may contain: 9 people, people sitting, table and outdoorImage may contain: 12 people, people sitting and outdoorImage may contain: 10 people, people sitting

Recent Articles