Random-Post

TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार (Official) लाइक और कॉमेंट के बदले हो सके तो अनसन स्थल पहुँच

Nitesh Kumar Singh > TET-STET उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS) बिहार (Official)
लाइक और कॉमेंट के बदले हो सके तो अनसन स्थल पहुँच,
अनसनकारी टेट सफल २०११ के योग्य और असल
अभ्याथियोँ का सपोर्ट कर उनका मनोबल बढ़ाये। .......

अनशनकारी की हालत बिगड़ी
हिंदुस्तान,पटना । टीईटी-
सीटीईटी उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों का गर्दनीबाग में गुरुवार को चौथे दिन
आमरण-अनशन के दिन अनशनकारी की
हालत बिगड़ गई। ये अभ्यर्थी भोजपुर
निवासी मो फारूख हैं, जिसे गर्दनीबाग
अस्पताल में भर्ती कराया गया। संघ के प्रदेश संयोजक
वीर कुमार सिंह एवं प्रदेश महासचिव राहुल मौर्य ने
कहा कि हमारी मांगें है कि प्रस्तावित नई
टीईटी से पहले कक्षा एक से
आठवीं तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक
मौका नए आवेदन के साथ दिया जाए। मार्च 2017 तक के रिक्तियों
के आधार पर केंद्रीकृत प्रक्रिया से
बहाली शुरू हो। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ
उर्दू बांग्ला एवं माध्यमिक शिक्षकों की
बहाली कर रही और दूसरी
तरफ अन्य सामान्य विषयों के साथ भेदभाव कर रही
है। मौके पर दिनेश यादव, राघवेन्द्र कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह,
सोनी सिंह, संजय गुप्ता शामिल थे।

Recent Articles