Random-Post

तीन माह के अंदर होंगी लंबित परीक्षाएं: कुलपति

  छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरिकेश ¨सह ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय को छह कदम आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने के लिए प्रयास करूंगा।
लोक नायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के मानचित्र पर विशिष्ट स्थान दिलाना मेरा पहला लक्ष्य है। दूसरी आजादी के प्रणेता जयप्रकाश नारायण का मैं शिष्य रहा हूं। कुलपति शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय की दुर्दशा को ठीक करने के लिए मास्टर प्लान बनाकर कार्य किया जाएगा। मुझे मालूम है कि जेपीयू में प्रवेश परीक्षा और परिणाम में कई अनियमितताएं हैं। उसे दुरुस्त करना मेरी पहली पहली प्राथमिकता होगी।
पार्ट वन व पीजी की परीक्षा तीन माह के अंदर
कुलपति ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड की तीन सत्रों की परीक्षा लंबित है। जिसे एक साथ करके सत्र को नियमित किया जाएगा। परीक्षा नहीं होने के कारण छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के एक लाख से अधिक छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सारी बैकलाग परीक्षाओं को कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित कर सत्र को नियमित किया जाएगा। इसके अलावे शोध कार्य में भी तेजी लाई जाएगी।
कैंप लगाकर बांटी जाएगी पांच हजार डिग्रियां
डा. श्री ¨सह ने कहा कि मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि यहां पांच हजार डिग्रियां बनकर तैयार है लेकिन पूर्ववर्ती कुलपति के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण डिग्रियां अभी तक वितरित नहीं हुई है। डिग्री के लिए सैकड़ों छात्र प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं। वे जल्द ही सारी डिग्रियों पर हस्ताक्षर कर उसे वितरित करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर डिग्री बांटने के लिए विश्वविद्यालय में कैंप भी लगाया जाएगा। ताकि छात्रों को सरल तरीके से उन्हें डिग्री मिल सके। उन्होंने कहा कि डिग्री बनाने एवं वितरण में अगर किसी तरह की आर्थिक लेन देन की बात आती है तो वे संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
जांच के बाद शुरू होगा एनओसी कालेजों में नामांकन
कुलपति ने कहा कि किस आदेश से एनओसी कालेजों में नामांकन पर रोक लगी है। इस बारे में वे फाइलों की पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि अगर एनओसी कालेज निर्धारित मापदंड पर खरे उतरते हैं तो उनमें नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। कुलपति ने कहा कि एनओसी कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इन कालेजों में जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिसकी फाइलों की जांच वे कर रहे हैं।
संबद्ध कालेजों के शिक्षकों की नियुक्ति होगी स्थाई
कुलपति हरिकेश ¨सह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संबद्ध कालेजों में चयन समिति का गठन कर 31 मार्च 2007 के पूर्व के नियुक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति को स्थाई किया जाएगा। इसके लिए शासी निकाय व प्राचार्य को पत्र भेजा जाएगा। कुलपति ने कहा कि 25 फरवरी तक कालेजों में चयन समिति बनाकर 2007 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों की नियुक्ति की समीक्षा कर उन्हें स्थायी किया जाएगा। इसके बाद मार्च महीने में इन्हें विधिवत रूप से नियुक्ति पत्र दी जाएगी।
अभिभावक एवं सामाजिक संगठनों से बैठक कर लिया जाएगा सहयोग
कुलपति ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय कालेजों में प्रवेश परीक्षा एवं परिणाम में पारदर्शिता लाने के लिए वे अभिभावक, सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर सहयोग लेंगे। परीक्षा में शुचिता लाने में वे हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए समाज के विभिन्न अंगों का सहयोग जरूरी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में चौतरफा विकास हो। इसके लिए यदि कोई अपना सहयोग देता है तो उसका स्वागत है। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार ¨सह, एनएसएस समन्वयक डा. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
इनसेट
परीक्षा मंडल का हुआ गठन

छपरा : जेपी विवि के कुलपति डा. हरिकेश ¨सह ने शुक्रवार को परीक्षा मंडल का गठन किया। परीक्षा मंडल के कुलपति के अलावे प्रतिकुलपति डा. लोकेश प्रसाद, कुलसचिव डा. विभाष कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डा. अनिल कुमार ¨सह एवं सभी संकायों के डीन को रखा गया है। कुलपति ने बताया कि परीक्षा मंडल के गठन के बाद अब अगली कार्रवाई लंबित परीक्षा को अविलंब कराना होगा।

Recent Articles