सातवें वेतन आयोग से नियेजित शिक्षक वंचित
बायसी(कटिहार) एक प्रतिनिधि रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक मध्य विद्यालय बायसी में की गई। बैठक की अध्यक्षा प्रखंड ईकाई बायसी के अध्यक्ष महताब आलम नें की।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष संह कोषाध्यक्ष अनवार करीम एवं जिला संघ के अध्यक्ष मों सरबर आलम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
श्री करीम नें राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें आयोग की अनुशंसा से वंचित रखनें की समाचार से उत्पन्न परिस्थिति पर बिहार के के नियोजित शिक्षक काफी आक्रोशित नजर आये।
उन्होनें कहां कि जब राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर सरकारी कर्मी का दर्जा दिया तों फिर कमिटी द्वारा नियोजित शिक्षकों को सतवें वेतनमान की लाभ से वंचित क्यों रखा गया।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश हैं कि समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए। फिर राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति क्यों अपना रही हैं।
बैठक के क्रम में सभी शिक्षकों ने एक स्वर में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करनें की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष सरबर आलम ने कहां कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 13 जनवरी को राज्य भर में आक्रोश रैली तथा धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी।
बायसी प्रखंड अध्यक्ष महताब आलम ने कहा कि जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही हैं वही दूसरी ओर सरकार शिक्षकों के साथ सौतेलापन का व्याहार कर रही हैं।
जीविका दीदियों के जांच के आधार पर बिना स्पष्ट्रीकरण पूछें शिक्षकों को निलंबित किए जानें का विभाग का निर्णय नियमानाकूल नहीं हैं विभाग को इस मुददें पर पुन विचार हेतु सोचना चाहिए।
बैठक में काषाध्यक्ष जाकीर हुसैन,कार्यालय प्रभारी तफसीरूल हसन,उपाध्यक्ष गुफरान अहमन,मों नैयर आलम,जिला प्रतिनिधि नैयर आलम, मो शरीफ आलम, मो आसिफ रजा, उदित नारायण ठाकुर, मो नदीम कमर, मो काशिफ रजा, हाजी अबरार
बायसी(कटिहार) एक प्रतिनिधि रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक मध्य विद्यालय बायसी में की गई। बैठक की अध्यक्षा प्रखंड ईकाई बायसी के अध्यक्ष महताब आलम नें की।
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष संह कोषाध्यक्ष अनवार करीम एवं जिला संघ के अध्यक्ष मों सरबर आलम ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
श्री करीम नें राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें आयोग की अनुशंसा से वंचित रखनें की समाचार से उत्पन्न परिस्थिति पर बिहार के के नियोजित शिक्षक काफी आक्रोशित नजर आये।
उन्होनें कहां कि जब राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देकर सरकारी कर्मी का दर्जा दिया तों फिर कमिटी द्वारा नियोजित शिक्षकों को सतवें वेतनमान की लाभ से वंचित क्यों रखा गया।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश हैं कि समान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए। फिर राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति क्यों अपना रही हैं।
बैठक के क्रम में सभी शिक्षकों ने एक स्वर में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करनें की चेतावनी दी। संघ के जिला अध्यक्ष सरबर आलम ने कहां कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 13 जनवरी को राज्य भर में आक्रोश रैली तथा धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी।
बायसी प्रखंड अध्यक्ष महताब आलम ने कहा कि जहां एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही हैं वही दूसरी ओर सरकार शिक्षकों के साथ सौतेलापन का व्याहार कर रही हैं।
जीविका दीदियों के जांच के आधार पर बिना स्पष्ट्रीकरण पूछें शिक्षकों को निलंबित किए जानें का विभाग का निर्णय नियमानाकूल नहीं हैं विभाग को इस मुददें पर पुन विचार हेतु सोचना चाहिए।
बैठक में काषाध्यक्ष जाकीर हुसैन,कार्यालय प्रभारी तफसीरूल हसन,उपाध्यक्ष गुफरान अहमन,मों नैयर आलम,जिला प्रतिनिधि नैयर आलम, मो शरीफ आलम, मो आसिफ रजा, उदित नारायण ठाकुर, मो नदीम कमर, मो काशिफ रजा, हाजी अबरार