Random-Post

कंपार्ट परीक्षा मूल्यांकन की तारीख बदली, जानिए अब कब होगी?

मैट्रिक और इंटर की कंपार्ट परीक्षा का मूल्यांकन 22 की बजाए 24 नवंबर से होगा। मूल्यांकन से पहले शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। कापियों की जांच में रिटायर शिक्षक लगाए गए हैं। करीब 80 शिक्षक कापियों का मूल्यांकन करेंगे। शिक्षकों की ट्रेनिंग इंडिया एक्जाम सेंटर में ही होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि कंपार्ट परीक्षा के मूल्यांकन के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा कोई भी शिक्षक केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जा सकता है। मूल्यांकन केंद्रों पर हर शिक्षक के पास आईकार्ड रहेगा। इसके अलावा पुलिस की पुख्ता इंतजाम वहां किए जाएंगे।
मूल्यांकन केंद्र के आसपास लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। डीईओ ने बताया कि कापियों की जांच से पहले सभी शिक्षकों को कंप्यूटर की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा आनलाइन कापियों का मूल्यांकन कैसे करें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से भी इसका पत्र प्राप्त हो चुका है। प्रशिक्षण इंडिया एग्जाम सेंटर के ही कर्मचारी उन्हें देंगे। कापियों के मूल्यांकन में पहली बार बार कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है। क्राइस्ट चर्च स्कूल में बार कोडिंग का काम किया गया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles