Random-Post

शिक्षक संघ की बैठक में पटना चलने का आह्वान

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड मुख्यालय तेलता में प्रखंड शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. तनवीर आलम की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि 28 नवंबर को पूरे राज्य के शिक्षक समान काम का समान वेतन, सेवा शर्त का निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
ऐसे में बलरामपुर के शिक्षकों को उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभानी होगी। सभी शिक्षक 27 नवंबर को ही विभिन्न साधनों से पटना के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को वर्षों से दिग्भ्रमित कर रही है। शिक्षा मंत्री लगातार तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। वेतनमान के नाम पर बिहार के शिक्षकों को सरकार ने सिर्फ लालीपाप दिया है। जब तक सरकार शिक्षकों की तर्कसंगत मांगों को नहीं मानेगी, उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष अमृश यादव, सचिव वीरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण देव राय, कृष्णा मल्लिक, देवकुमार मोदक, सदानंद यादव, शहबाज आलम, सुभाष यादव, मो. मोहिबुल्लाह, मो. मजाहिर कई शिक्षक उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles