भागलपुर विवि में पार्ट-वन की कापियों के मूल्यांकन का शिक्षकों ने
सोमवार को बहिष्कार कर दिया। शिक्षक केन्द्र पर तो पहुंचे लेकिन कापियों को
छुआ तक नहीं। इससे विवि से जुड़े सात जिलों के 65 हजार छात्रों की लगभग
सवा तीन लाख कापियों का मूल्यांकन रुक गया।
मूल्यांकन मारवाड़ी कॉलेज केन्द्र पर होना था।
मूल्यांकन निदेशक डॉ. निशा राय ने शिक्षकों से कहा कि आ गए हैं तो मूल्यांकन कर दीजिए। लेकिन शिक्षक नहीं माने। इसके बाद डॉ. राय ने शिक्षकों से कहा कि अब दोबारा वे लोग जब भी मूल्यांकन करने आएंगे तो पहले लिखित रूप में देंगे कि मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। बहिष्कार के बारे में मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वेदव्यास मुनि ने बताया कि विवि ने पार्ट-टू और पार्ट-थ्री के मूल्यांकन की राशि अब तक नहीं दी है। इसलिए जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा, पार्ट-वन की कापियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि बहिष्कार की वजह मूल्यांकन दर भी है जो विवि में प्रतिकॉपी केवल 12 रुपए है। इंटरमीडिएट में यह दर 18 रुपए प्रति कॉपी है। उनकी मांग विवि में प्रति कॉपी 16 रुपए की दर से भुगतान करने की है।
प्रतिकुलपति प्रो. अवधकिशोर राय ने बताया कि पहले मूल्यांकन केन्द्र निदेशक को ही भुगतान के लिए राशि दे दी जाती थी और मूल्यांकन केन्द्र पर ही भुगतान हो जाता था। लेकिन अब मूल्यांकन निदेशक राशि नहीं लेते हैं बल्कि चेक विवि को देते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मामले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन के लिए उनमें से कई लोग शहर के बाहर से आते हैं। ऐेसे में होटल में रुकने और भोजन का भुगतान उन्हें अपने पैसे से करना पड़ता है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मूल्यांकन मारवाड़ी कॉलेज केन्द्र पर होना था।
मूल्यांकन निदेशक डॉ. निशा राय ने शिक्षकों से कहा कि आ गए हैं तो मूल्यांकन कर दीजिए। लेकिन शिक्षक नहीं माने। इसके बाद डॉ. राय ने शिक्षकों से कहा कि अब दोबारा वे लोग जब भी मूल्यांकन करने आएंगे तो पहले लिखित रूप में देंगे कि मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। बहिष्कार के बारे में मारवाड़ी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वेदव्यास मुनि ने बताया कि विवि ने पार्ट-टू और पार्ट-थ्री के मूल्यांकन की राशि अब तक नहीं दी है। इसलिए जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा, पार्ट-वन की कापियों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि बहिष्कार की वजह मूल्यांकन दर भी है जो विवि में प्रतिकॉपी केवल 12 रुपए है। इंटरमीडिएट में यह दर 18 रुपए प्रति कॉपी है। उनकी मांग विवि में प्रति कॉपी 16 रुपए की दर से भुगतान करने की है।
प्रतिकुलपति प्रो. अवधकिशोर राय ने बताया कि पहले मूल्यांकन केन्द्र निदेशक को ही भुगतान के लिए राशि दे दी जाती थी और मूल्यांकन केन्द्र पर ही भुगतान हो जाता था। लेकिन अब मूल्यांकन निदेशक राशि नहीं लेते हैं बल्कि चेक विवि को देते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मामले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन के लिए उनमें से कई लोग शहर के बाहर से आते हैं। ऐेसे में होटल में रुकने और भोजन का भुगतान उन्हें अपने पैसे से करना पड़ता है।