सीवान : आल मदरसा युवा शिक्षक संघ की बैठक जीवी नगर तरवारा थाने के
सोनबरसा गांव के मदरसा में हुई.अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मौलना
इमरान आलम ने की. बैठक में मदरसा शिक्षकों के साथ सरकार के सौतेलापन और
नाइंसाफी पर विचार-विमर्श किया गया. शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार मदरसा
शिक्षकों के साथ छल-कपट कर रही है. वार्षिक वृद्धि, ग्रेज्युटी ,पीएफ,
मेड़िकल आंशिक भत्ता व प्रमोशन आदि सुविधाओं से वंचित रखा
गया है. इस दौरान निर्णय हुआ कि सरकार शिक्षकों को न्याय नहीं देती
है, तो बाध्य होकर बिहार सरकार के समक्ष विशाल धरना व प्रदर्शन करेंगे.
मौके पर मास्टर शेर अफगान, मौलना अलकमा, जमीरूद्दीन, मो एनुलहक, फैयाज
अहमद, नजीर अहमद, मो आजाद हुसैन, रेयाज अहमद, गुलाम नुरूहक, शाकिबरजा,
नसीरूद्दीन, रेयाज अहमद उपस्थित थे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC