पहल. बेहतर शिक्षा पाने की राह में अब नहीं होगी आर्थिक समस्या
7.39 करोड़ की लागत से तैयार जिला निबंधन व परामर्श केंद्र लोगों को समर्पित
समस्तीपुर : युवाओं को बेहतर शिक्षा के लिए अब आर्थिक समस्याओं का
सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
छात्र-छात्राओं को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा. ये बातें जिलाधिकारी प्रणव
कुमार ने रविवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर
कहीं. उद्घाटन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप
से किया. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत रविवार से जिला निबंधन व
परामर्श केंद्र आम लोगों के लिये खुल गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारी व आम लोगों को
संबोधित किया.
उनसे कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बताते चलें कि रविवार से
मुख्यमंत्री के सात निश्चियों के तहत तीन निश्चयों की शुरुआत की गयी.
इसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता
भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके तहत जिला निबंधन
व परामर्श केंद्र में छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ देने के लिये निबंधन
किया जायेगा. साथ ही उनकी समस्याओं का भी निदान किया जायेगा.
आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप की भी शुरुआत की गयी. इसके
लिए विभाग की ओर से 47 डाटा ऑपरेटर बहाल किये गये हैं. साथ ही, निबंधन के
लिए 24 काउंटर बनाये गये हैं. इस भवन के निर्माण पर 7.39 करोड़ की लागत हुई
है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता शम्स जावेद अंसारी, अपर समाहर्ता संजय कुमार
उपाध्याय,सदर एसडीओ के डी प्रौज्जवल, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा, जिला
सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश, डीपीआरओ प्रमोद कुमार,डीएसपी तनवीर अहमद,
डीआइओ एएन सिंह, नूतन कुमारी, समीर शरण आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
इस योजना के तहत 20-25 साल तक के 12 वीं पास युवा को एक एक हजार प्रति माह भत्ता दिया जायेगा. अधिकतम दो सालों तक यह दिया जायेगा.
कुशल युवा कार्यक्रम
इस योजना के तहत 15-20 साल के युवा जो 10 वीं पास करने के बाद आगे
पढ़ाई नहीं कर सके हैं. उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ
ही साथ हिंदी, अंग्रेजी व कंप्यूटर का भी उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
इस योजना के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा पाने के लिये चार लाख तक का ऋण दिया जायेगा.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC