--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

डीईओ के आदेश को धता बता स्कूलों में दे दी दुर्गापूजा की छुट्टी

जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद भी बाढ़ प्रभावित और श्रावणी मेले में बंद स्कूलों में दुर्गापूजा की छुट्टी हो गई है। डीईओ ने कहा था कि दुर्गापूजा की छुट्टियों में इन स्कूलों में छात्रों को पढ़ाकर कोर्स पूरा किया जाएगा। लेकिन 30 सितंबर से ही यहां के स्कूल बंद कर दिए गए।

श्रावणी मेले में सुल्तानगंज के मेला क्षेत्र व सड़क किनारे स्कूलों को एक महीने तक बंद किया गया था। उस समय डीईओ फूल बाबू चौधरी ने कहा था कि स्कूलों में दुर्गापूजा और दूसरी छुट्टियों में अतिरिक्त कक्षाएं लगेंगी। खासकर हाईस्कूल के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उसके बाद जिले में आई भीषण बाढ़ के कारण करीब 250 स्कूल बंद हो गए।
लगातार छुट्टी होने से इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के सामने कोर्स पूरा होने का संकट पैदा हो गया है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। नाथनगर के मध्य विद्यालय भतौड़िया के हेडमास्टर निशिकांत रजक ने बताया कि स्कूल खोलकर रखने की सूचना विभाग से नहीं मिली, इसलिए दुर्गा पूजा की छुट्टी कर दी गई। मध्य विद्यालय गोविंदपुर के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि स्कूल में सिर्फ कार्यालय खोलकर रखना था। दुर्गापूजा की छुट्टी में पढ़ाई की सूचना नहीं है। सुल्तानगंज के सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सात अक्टूबर से पूजा की छुट्टी है। अतिरिक्त कक्षा संचालित करने संबंधी कोई पत्र नहीं मिला है।
22 से है आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा
आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 22 अक्टूबर से होनी है। इसलिए छात्रों के लिए कोर्स पूरा करना ज्यादा जरूरी था। बाढ़ और श्रावणी मेले के कारण स्कूलों में छह महीने तक का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में बच्चे परीक्षा कैसे देंगे उनके लिए बड़ा सवाल है।

फूल बाबू चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी की तारीख को लेकर थोड़ा संशय हो गया था। जो स्कूल बंद हो गए हैं उन्हें खोलने और अतिरिक्त कक्षा चलाने के लिए सूचना निकाली जाएगी। बीईओ के साथ बैठक कर सारा निर्देश जारी कर दिया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();