Random-Post

नौ वर्षो से घर बैठाकर सरकार दे रही वेतन

अररिया। जागरण में छपी खबर 34 विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक नहीं आते स्कूल पर डीएम ने आखिरकार जांच कमेटी गठित की। गुरूवार को प्रखंड के पांच स्कूलों की जांच में दो शिक्षिका स्कूल से वर्ष 2007 से गायब मिली। हालांकि इन शिक्षिकाओं के खाते में हर माह वेतन का भुगतान विभाग द्वारा किया जाता रहा है।

पदाधिकारियों ने खाब्दह कन्हैली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय फकीरचंद टोला में शिक्षिका प्रीति प्रिया सोनी गायब मिली। प्राथमिक विद्यालय तुफानी राम टोला में बंटी कुमारी भी गायब मिली। अधिकारियों ने जब इन दोनों के संदर्भ में जांच की तो पता चला कि वर्ष 2007 से स्कूल ज्वाइन करने के बाद कभी कभार 15 अगस्त या 26 जनवरी के अवसर पर आती है और इसके बाद इन शिक्षिकाओ का दर्शन भी नहीं हो पाता है। अचरज तो इस बात की है कि हर माह इन शिक्षकों की अपसेन्टी बनाकर भुगतान किया जाता है और लगातार इनका वेतन भी मिल रहा है। विद्यालयो के प्रधान झुलन कुमार से पूछताछ की गई तो और भी चौकाने वाली बात सामने आई। हेडमास्टर ने अधिकारियों के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत राजनीतिक लोगों के दबाव के कारण अनुपस्थित शिक्षकों को अपसेंटी देना पड़ता है। ये सुनकर सभी पदाधिकारी दंग रह गए। वहीं क्षेत्र के जोगीपुर पूरब प्राथिमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला तथा बढ़ेपारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नोनिया टोला स्कूल की भी जांच की गई। अधिकारियों ने कहा कि इन पांचों विद्यालयों में कई ¨बदुओं पर जांच की गई है। जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी तथा लगातार नरपतगंज प्रखंड के स्कूलों की जांच जारी रहेगी। फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार ने कहा कि जांच के दौरान जिस प्रकार के तथ्य उजागर हुए हैं यह गंभीर विषय है इन सभी ¨बदुओं पर डीएम को रिपोर्ट समर्पित कर कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम में जिला योजना प्रभारी, एसडीओ, डीसीएलआर सादुल हसन खान, बीडीओ नरपतगंज आशुतोष कुमार, स्थानीय मुखिया विनीता देवी आदि मौजूद थी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles