Random-Post

शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं चाहते अधिकारी

औरंगाबाद । बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया। 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नवल किशोर एवं संचालन सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता ने की। संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी शिक्षकों का प्रोन्नति नहीं चाहते हैं।
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पद पर अब तक प्रोन्नति नहीं दी गई है। विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त पड़ा है। दशकों से प्रवरण वेतनमान का मामला लंबित है। शिक्षकों ने लंबित सेवा संपुष्टि से संबंधित आदेश शीघ्र निर्गत करने की मांग की। धरना पर बैठे शिक्षक डा. मधेश्वर सिंह, निर्मला कुमारी, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, रवींद्रनाथ किशोर, रामप्रवेश यादव एवं उदय कुमार ने नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने, बकाया वेतन शीघ्र भुगतान करने एवं ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया लागू करने की मांग रखी। कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिस कारण शिक्षकों का सही कार्य भी नहीं हो पा रहा है। अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम सभी आंदोलन तेज करेंगे। शिक्षकों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कर्मचारी नेता शंकर लाल, शिक्षक अनुज कुमार, प्रदीप, श्यामनारायण राम, अरविंद कुमार, विंध्याचल चौधरी एवं राजेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles