Advertisement

नियोजित शिक्षक जांच की समीक्षा की जाएगी। जांच में तेजी लाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी

नियोजित शिक्षक जांच की समीक्षा की जाएगी। जांच में तेजी लाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। - विजय प्रकाश, प्रधान सचिव, निगरानी विभाग
पटना हिन्दुस्तान ब्यूरोफर्जी शिक्षकों व नियोजन इकाइयों में निगरानी जांच को लेकर कोई खौफ नहीं है। अब तक एक भी फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पिछले साल पटना हाईकोर्ट ने जब निगरानी जांच का आदेश दिया था तब शिक्षकों में हड़कंप मच गया था। बाद में निगरानी की ढीली चाल से फर्जी शिक्षक बेफिक्र हो गए हैं। अब तक 100 से भी कम नियोजन इकाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
तीन लाख 23 हजार प्राथमिक नियोजित शिक्षकों की जांच होनी है। निगरानी टीम द्वारा बार-बार नियोजन फोल्डर मांगने के बावजूद नियोजन इकाइयां फोल्डर जमा नहीं कर रही हैं। कई के फोल्डर गायब हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आरोप है कि नियोजन इकाई व फर्जी शिक्षकों की मिलीभगत से फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र को बदल दिया गया है। नियोजन इकाइयों ने अब तक जांच टीम को मेधा सूची नहीं सौंपी है। तीन लाख 23 हजार प्राथमिक नियोजित शिक्षकों में सिर्फ 60 हजार के ही फोल्डर जमा हुए हैं। अफसरों की कमी के कारण शिक्षक जांच में जुटे इन डीएसपी को अन्य मामलों में भी जांच के लिए लगाया जाता है। जिस गति से शिक्षक मामले की जांच हो रही है उस गति में वर्षो लग जाएंगे और तब तक सारे साक्ष्य नष्ट हो जाएंगे।
’ फर्जी शिक्षकों, नियोजन इकाइयों को खौफ नहीं’ अब तक सिर्फ 60 हजार फोल्डर ही हुए हैं जमा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates