सारण। सारण में फर्जी ढंग से बहाल हुए 29 नियोजित शिक्षकों ने स्वेच्छा से
इस्तीफा दे दिया है। जिसमें प्राथमिक व मध्य विद्यालय के 26 एवं माध्यमिक व
उच्चत्तर माध्यमिक के तीन शिक्षक शामिल हैं। जिसकी सूचना संबंधित प्रखंड
के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने 10 जुलाई को शिक्षा विभाग के स्थापना
कार्यालय को दी है।
जिसमें मध्य विद्यालय हुस्सेपुर एकमा भाग के शिक्षक धीरज कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय सतुआ उर्दू बनियापुर की शिक्षिका नूरजहां एवं प्राथमिक विद्यालय खजुआन एकमा भाग दो की शिक्षिका ब्यूटी कुमारी शामिल हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक ने बताया कि पूरा मिलाकर 29 नियोजित शिक्षकों ने गलत ढंग से नियोजन पर स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। जिनमें आठ शिक्षकों की नाम नहीं मिल सका है। विवि सूत्रों ने बताया कि सारण में करीब 40 फीसद से अधिक फर्जी शिक्षकों का नियोजन हुआ है। जिसमें एक फीसद शिक्षकों ने भी अभी इस्तीफा नहीं दिया है।
इन शिक्षकों ने दिया है इस्तीफा
-धीरज कुमार सिंह - मध्य विद्यालय हुस्सेपुर एकमा भाग -एक
-नूरजहां - प्राथमिक विद्यालय सतुआ उर्दू बनियापुर भाग -2
-ब्यूटी कुमारी - प्राथमिक विद्यालय खजुआन एकमा भाग-2
-सतना कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय माला पूर्वी, छपरा सदर
- विजय कुमार चौधरी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाईडीह, छपरा सदर
- रूपम कुमारी -मध्य विद्यालय जितवारपुर, दरियापुर
-रेणु कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासडीह, छपरा सदर
-राहुल कुमार - उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतानी, छपरा सदर
-निर्मला कुमारी - मध्य विद्यालय, जलालपुर
-सविता कुमारी - प्राथमिक विद्यालय चकिया, तरैया
- संजय कुमार यादव - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामनगर उत्तर टोला, जलालपुर
-बबिता कुमारी - मध्य विद्यालय मिर्जापुर, लहलादपुर
-मंजू कुमारी - मध्य विद्यालय रामशरण दास मठिया, छपरा सदर
-इंदू कुमारी - कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर टोला, छपरा सदर
-रीना कुमारी - कन्या प्राथमिक विद्यालय खलपुरा, छपरा सदर
-उमेश कुमार - प्राथमिक विद्यालय बहरेजा शाहपुर, सोनपुर
-विमला देवी - प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर अंजनी मठिया, परसा
-मंजू कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाईडीह, छपरा सदर
-राजीव कुमार - प्राथमिक विद्यालय बगौछिया, लहलादपुर
-तरन्नुम परवीन - उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओल्हनपुर उर्दू, मढ़ौरा
-शैलेंद्र कुमार - प्राथमिक विद्यालय पुरूषोतमपुर, मकेर
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
जिसमें मध्य विद्यालय हुस्सेपुर एकमा भाग के शिक्षक धीरज कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय सतुआ उर्दू बनियापुर की शिक्षिका नूरजहां एवं प्राथमिक विद्यालय खजुआन एकमा भाग दो की शिक्षिका ब्यूटी कुमारी शामिल हैं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक ने बताया कि पूरा मिलाकर 29 नियोजित शिक्षकों ने गलत ढंग से नियोजन पर स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। जिनमें आठ शिक्षकों की नाम नहीं मिल सका है। विवि सूत्रों ने बताया कि सारण में करीब 40 फीसद से अधिक फर्जी शिक्षकों का नियोजन हुआ है। जिसमें एक फीसद शिक्षकों ने भी अभी इस्तीफा नहीं दिया है।
इन शिक्षकों ने दिया है इस्तीफा
-धीरज कुमार सिंह - मध्य विद्यालय हुस्सेपुर एकमा भाग -एक
-नूरजहां - प्राथमिक विद्यालय सतुआ उर्दू बनियापुर भाग -2
-ब्यूटी कुमारी - प्राथमिक विद्यालय खजुआन एकमा भाग-2
-सतना कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय माला पूर्वी, छपरा सदर
- विजय कुमार चौधरी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाईडीह, छपरा सदर
- रूपम कुमारी -मध्य विद्यालय जितवारपुर, दरियापुर
-रेणु कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासडीह, छपरा सदर
-राहुल कुमार - उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बतानी, छपरा सदर
-निर्मला कुमारी - मध्य विद्यालय, जलालपुर
-सविता कुमारी - प्राथमिक विद्यालय चकिया, तरैया
- संजय कुमार यादव - नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामनगर उत्तर टोला, जलालपुर
-बबिता कुमारी - मध्य विद्यालय मिर्जापुर, लहलादपुर
-मंजू कुमारी - मध्य विद्यालय रामशरण दास मठिया, छपरा सदर
-इंदू कुमारी - कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर टोला, छपरा सदर
-रीना कुमारी - कन्या प्राथमिक विद्यालय खलपुरा, छपरा सदर
-उमेश कुमार - प्राथमिक विद्यालय बहरेजा शाहपुर, सोनपुर
-विमला देवी - प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर अंजनी मठिया, परसा
-मंजू कुमारी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगाईडीह, छपरा सदर
-राजीव कुमार - प्राथमिक विद्यालय बगौछिया, लहलादपुर
-तरन्नुम परवीन - उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओल्हनपुर उर्दू, मढ़ौरा
-शैलेंद्र कुमार - प्राथमिक विद्यालय पुरूषोतमपुर, मकेर
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details