Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

मोतिहारी। जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर दो शिक्षकों के नियोजन का मामला सामने आया है। इसका खुलासा निगरानी द्वारा कराए गए शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत हुआ है। सत्यापन के क्रम में दो शिक्षकों का नाम सामने आया है। दोनों हाई स्कूल के शिक्षक है। एक शिक्षिका चिरैया स्थित महादेव उच्च विद्यालय की कृति कुमारी है तो दूसरी शिक्षिका तुरकौलिया की कुमारी अरूणा है।
दोनों शिक्षिकाओं ने जिस संस्थान से बीएड की डिग्री हासिल की है, उस नाम की संस्था है ही नहीं। मामले का खुलासा होने के बाद निगरानी के इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने नगर थाना में दोनों शिक्षिकाओं को नामजद करते हुए मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी में निगरानी इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया है कि दोनों शिक्षिकाओं ने बीएड की डिग्री इंडियन इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी हिसार नामक संस्थान से हासिल की है। उन्होंने कहा कि ऐसे नाम की कोई संस्था नहीं है। दोनों शिक्षिकाओं की बहाली जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा की गई है। प्राथमिकी की पुष्टि नगर कोतवाल अजय कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बहरहाल, फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में जुटी निगरानी ब्यूरो द्वारा उच्च विद्यालय के दो शिक्षिकाओं पर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली होने की प्राथमिकी करने के बाद शिक्षा विभाग में एकबार फिर से हड़कंप व्याप्त हो गया है। इससे पूर्व शहर के एमजेके बालिका विद्यालय की एक शिक्षिका पर गलत प्रमाण पत्र का मामला सामने आने के बाद निगरानी के इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने नगर भवन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त मामला करीब चार माह पूर्व सामने आया था। इसके बाद अब दो शिक्षिकाओं का प्रमाण पत्र फर्जी रूप में सामने आया है। 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates