Advertisement

पांच माह से नहीं मिल रहा नियोजित शिक्षकों को वेतन

सारण। सारण जिले के 20 प्रखंडों में से सात प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों को पांच माह से वेतन नहीं मिला रहा है। जिससे नियोजित शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। वे आर्थिक संकट से जूझ रहे है। 13 प्रखंडों के पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों को वेतन मिल गया है। लेकिन सात पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से उनमें आक्रोश पनप रहा है।
इतना ही नहीं तीन माह का वेतन किसी भी प्रखंड के शिक्षकों को नही मिला रहा है। इन प्रखंडों के शिक्षक शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। लेकिन उन्हें यह बताने वाला कोई नहीं है कि शिक्षकों का वेतन कब मिलेगा। सदर प्रखंड के शिक्षक राजन कुमार ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वेतन के अभाव में बच्चों को पढ़ाने व अन्य कार्य करने में काफी दिक्कतें होती है। लेकिन उसके बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वेतन देने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार सात प्रखंड दिघवारा, छपरा सदर, छपरा नगर, दरियापुर, अमनौर, सोनपुर एवं रिविलगंज नगर के शिक्षकों के अप्रैल से अगस्त तक का शिक्षकों का वेतन नहीं मिला है। वहीं तीन माह का वेतन जून से अगस्त का वेतन किसी भी प्रखंड के प्रखंड व पंचायत शिक्षकों को नहीं मिला है। परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिलकर नियोजित शिक्षकों के सभी बकाया वेतन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो वे शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में तालाबंदी करेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates