Advertisement

131 पंचायतों के शिक्षक नियोजन का हुआ अनुमोदन

सारण। काफी जद्दोजहद के बाद भी शिक्षा विभाग 323 पंचायतों में मात्र 131 पंचायत के (वर्ग 1-5) प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई का अनुमोदन कर पाया है। हालांकि इसके बाद प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन पत्र वितरण करने का रास्ता साफ हो गया। लेकिन अभी 192 पंचायतों के प्रारंभिक शिक्षकों को नियोजन पत्र अनुमोदन ना होने के कारण नहीं मिल सकेगा। प्रखंड शिक्षकों की स्थित तो और खराब है। मात्र रिविलगंज प्रखंड का ही अनुमोदन हो पाया है। प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाई के लिए शिक्षक अभ्यर्थी पिछले पांच माह से नियोजन पत्र के लिए नियोजन इकाई, जिला कार्यक्रम स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगा रहे है, लेकिन उन्हें नियोजन पत्र नहीं मिल रहा है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि अगर 20 अगस्त तक नियोजन पत्र नहीं मिला तो चुनाव आचार संहिता में नियोजन फंस जाएगा। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में बैचेनी बढ़ गयी है। इस बीच आज शिक्षक अभ्यर्थी दीपक कुमार, मुन्ना कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार, आराधना कुमारी, सोमी कुमारी, मनोरंजन कुमार ंिसह, नित्कर्ष कुमार सिन्हा, गौरव कुमार अग्रवाल, श्याम किशोर सोनू आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक से मिलकर नियोजन पत्र निर्गत करने की मांग की। डीईओ ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया। नियोजन इकाई का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के कार्यालय में चक्कर लगा वे भी थक गये है। अभ्यर्थी तो पंचायत नियोजन इकाई से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक शिक्षक की फाइल जो लिपिक डील करते थे, उनका स्थानांतरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा -योजना) में हो गया है। उन्होंने अभी पदभार नहीं दिया है। जिसके कारण कई पंचायत के शिक्षक नियोजन की फाइल का अनुमोदन नहीं हो पा रहा है।

इन पंचायतों का नियोजन है अनुमोदन की प्रक्रिया में
पंचायत - प्रखंड
विशुनपुर - जलालपुर
रामपुर बिंदा लाल - एकमा
नराव - गड़खा
बनौत - परसा
इटवां - गड़खा
दाउदपुर - मांझी
भेल्दी - परसा
कोपा - जलालपुर
हरनारायण - अमनौर
पुचरी कला - एकमा
डुमरी - तरैया
सतुआ -बनियापुर
पिरौटा खास - बनियापुर
बसही - लहलादपुर
कमता - बनियापुर
नगरा - नगरा
भौंवा - दिघवारा
सीटीईटी के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का नहीं हुआ अनुमोदन

छपरा : पंचायत नियोजन इकाई के द्वारा प्रमाण पत्र भेजने के बाद भी सीटीईटी के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं की गयी। जिसके कारण उनका अनुमोदन नहीं किया गया। करीब एक सौ से अधिक सीटीईटी पास अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। बताते चलें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी के प्रमाण पत्रों की जांच की सीडी शिक्षा विभाग के पास नहीं है। जिसके कारण उन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो सकी है। शिक्षा विभाग ने पंचायत नियोजन इकाई को ही प्रमाण पत्रों की जांच करने का निर्देश दिया है। लेकिन जब डीईओ के पास सीडी नहीं है तो पंचायत प्रमाण पत्रों की जांच कैसे करेगी? जिसके कारण वैसे अभ्यर्थी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी बात सुनने वाला भी कोई नहीं है।  

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates