शिक्षकों के नियोजन का नहीं हुआ अनुमोदन
छपरा : सारण के पंचायत व प्रखंड शिक्षकों के नियोजन का अनुमोदन प्रक्रिया बढ़ती नहीं दिख रही है। डीएम के आदेश के बाद भी गुरुवार को अनुमोदन नहीं हो सका। शिक्षक अभ्यर्थी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम कार्यालय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की परिक्रमा करते रहे। हालांकि शिक्षा विभाग ने कार्य तेजी से होने और सभी पंचायतों व प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची अनुमोदन कर लेने की बात कह रही है।
इस बीच शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि अनुमोदन कार्य में तेजी लाने के लिए लिपिक को बदल दिया गया है। कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अनुमोदन फाइल पदाधिकारियों के पास लेने जाने पर उनके द्वारा अग्रेतर कार्रवाई नहीं की जाती थी और दोष लिपिकों पर डाला दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक इसुआपुर, मांझी समेत चार प्रखंड के शिक्षकों की अनुमोदन सूची नहीं भेजी गई तो उसमें किसका दोष है। 22 प्रखंड में मात्र 16 प्रखंड में ही अभी तक अनुमोदन के लिए फाइल भेजी है। जिस पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौन धारण किये हुए हैं।
होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में होगी एफएमएम की पढ़ाई
छपरा : सीबीएसई एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने माध्यमिक में कामर्स स्ट्रीम में एक नया विषय -फाइनेंशियल मार्केटिंग मैनेजमेंट(एमएमएम) व्यवसायिक विषय के रूप में लिया है। जिसे वर्ग नौ के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। यह विषय सारण जिले में होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने की अनुमति दी गयी। प्राचार्य ने बताया कि कामर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी कैरियर के रूप में इस विषय का चुनाव कर सकते हैं।