Advertisement

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित ट्रेंड टीचर्स को न्यूनतम 16 हजार सैलरी, HRA -मेडिकल पर भी सहमति
पटना. नियोजित ट्रेंड शिक्षकों को अब 16 हजार के आस-पास वेतन मिलेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 5200-20200 वेतनमान, 2000-2800 ग्रेड, 113 फीसदी महंगाई भत्ता के साथ-साथ मेडिकल और एचआरए देने पर भी सहमत जताई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नियोजित शिक्षकों को मेडिकल और एचआरए की सुविधा देने पर 500 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त खर्च होंगे।
उम्मीद है कि कमेटी इसी सप्ताह रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। सरकार रिपोर्ट की समीक्षा कर अंतिम निर्णय लेगी।
6000 रुपए का होगा लाभ
प्राथमिक नियोजित ट्रेंड शिक्षकों को फिलहाल दस हजार रुपए वेतन मिल रहे हैं। नया वेतनमान लागू हो जाने के बाद इनके वेतन में 6000 की वृद्धि होगी। सबसे बड़ा फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह अब वेतनमान लागू हो जाएगा। अनट्रेंड शिक्षकों को प्रशिक्ष के बाद ही ग्रेड पे का लाभ मिलेगा। राज्य में अभी 3.51 लाख नियोजिति शिक्षक हैं, जिनमें करीब 76000 से अनट्रेंड हैं।
9300 रु. वेतनमान का प्रस्ताव कमेटी से खारिज
शिक्षक संघों से वार्ता के बाद कमेटी ने वेतनमान का यह प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि कुछ संघों की यह मांग है कि 9300-34800 का ही वेतनमान चाहिए, जिस पर कमिटी सहमत नहीं हुई। नया वेतनमान एक जुलाई, 2015 से ही मिलेगा।
तीन तरह का ग्रेड पे
प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड पे 2000, मध्य और माध्यमिक शिक्षक को 2400 और उच्च माध्यमिक शिक्षक को 2800 ग्रेड पे मिलेगा।
शहरी क्षेत्रों में है दस फीसदी एचआरए
राज्य के शहरी क्षेत्रों में वेतनमान व ग्रेड पे का 10% एचआरए देने का प्रावधान है। पटना में यह 20% है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 5% मिल रहा है। इससे वेतन में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ा अंतर आएगा।

http://e-bihargovjobs.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates