Random-Post

शिक्षक संघ ने अपनी मांगो लेकर रोड जाम कर दिया : Bihar TET Latest News updates

पटना. राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर पंचायत नगर शिक्षक संघ ने अपनी मांगो लेकर रोड जाम कर दिया। स्थाई नौकरी और वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों ने नीतीश और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान शिक्षकों ने सड़क पर से गुजरने वाले बाइक सवारों और कारवालों को जबरदस्ती रोका।
प्रदर्शन उग्र होने पर वहां तैनात पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की। इस कोशिश ने पुलिस ने शिक्षकों पर लाठी चार्ज भी किया। पुलिस की लाठी चार्ज से कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस को आता देख शिक्षक भाग कर दूर हो जाते और फिर नारे लगाने लगते।

Recent Articles