पटना : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तीन सदस्यीय शिष्टमंडल
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला. उपमुख्यमंत्री ने शिक्षकों
को मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
- नितीश बाबु,ये सही है कि कफ़न में जेब नहीं होती,पर यहाँ शिक्षक वर्ग के तो जेब में ही कफ़न होता है
- Jio 4G: जियो का 303 रुपये में नया ऑफर, अंबानी ने कहा कि 31 मार्च को प्रमोशनल ऑफर समाप्त
- आमरण अनशन 20-20 मैच की तरह एक दिन में समाप्त हो जाती है या टेस्ट मैचों की तरह लम्बा चलेगा
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- आम शिक्षकहित में महासंघ के साथ TSS भरेगा जिलावार हुँकार
- Good News: शिक्षकों को पांच माह का वेतन तीन दिनों में मिलेगा , एरियर भी देने की तैयारी
- समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में 27 मार्च से पटना में अनिश्चितकालीन आंदोलन
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की ओर से ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के
राज्यस्तरीय सप्तम महासम्मेलन का आयोजन एसके मेमोरियल हाल में किया जायेगा.
इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने दिया. उन्होंने
बताया कि महासम्मेलन का आयोजन मई के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा. इसमें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हो, इसके लिए उन्हें निमंत्रण भेजा गया है.
20 को प्रकाशित होगी निगम की मतदाता सूची, दावा-आपत्ति खत्म
पटना. नगरपालिकाओं के लिए वार्ड वार मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन
के बाद मंगलवार को आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा खत्म हो गयी. पटना नगर
निगम के प्रारूप मतदाता सूची पर आयी आपत्ति मेें सर्वाधिक 19,984 लोगों ने
नाम जोड़ने का आवेदन दिया. इसके अलावा फॉर्म 2ए में नाम सुधार के लिए 39
तथा नाम हटाने के लिए 25 लोगों ने आवेदन किये. प्रकाशित प्रारूप में वार्ड
बदल दिये जाने की शिकायत को लेकर निर्वाचन कार्यालय को 67 आवेदन प्राप्त
हुए. शाम तक आपत्ति दर्ज करनेवाले पहुंचते रहे.
बीएलओ को मिला जिम्मा 20 दिनों में करें निबटारा :
प्राप्त हुए आवेदनों की जांच कर उसके निबटारे का जिम्मा संबंधित बीएलओ
को सौंपा गया है. सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने बताया कि 20 मार्च तक
मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है. इस बीच बीएलओ दावा-आपत्तियां
निबटायेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो स्पेशल दंडाधिकारी के माध्यम से भी जांच
करायी जायेगी. बुधवार को बैठक कर पूरी सूची बना ली जायेगी कि कहां किस तरह
से काम करना है.
कोट :
दावा आपत्ति जमा करने का समय खत्म हो गया है. मंगलवार की देर शाम तक
आवेदकों की भीड़ रही है. आज एक मीटिंग कर सभी कामों को पूरा किया जायेगा और
20 दिनों का समय दिया गया है, ताकि जल्द-से-जल्द काम पूरा हो और चुनाव
कार्य में कोई परेशानी नहीं हो.
माधव कुमार सिंह, एसडीओ, पटना सदर
- बिहार मे शिक्षा की गिरती व्यवस्था के असली जिम्मेदार बिहार सरकार
- एक मित्र द्वारा पूछा गया प्रश्न:-शिक्षक संघर्ष और शिक्षक राजनीति में क्या अंतर है ??
- शिक्षक साथियो से अनुरोध : आप आपना आधार संख्या आपने खाते से लिंक जरुर कर ले
- TSUNSS गया के द्वारा Tss गया का TSUNSS गया में विलय होने के बाद सौंपा गया ज्ञापन
- अरे काका, पहले अपना घर (बिहार) के हालात भी देखिये , लगभग २ लाख शिक्षको के पद ख़ाली पड़े
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- समान_कार्य_समान_वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा सम्मिलित प्रयास से जल्दी
- 21 डायट में होगा शिक्षकों का प्रशिक्षण
- शीघ्र नहीं मिला न्याय तो होगी आर-पार की लड़ाई