हिलसा (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के अरपा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी
ने प्राथमिक विद्यालय, रजवा में पंचायत में कार्यरत सभी विभागों के
कर्मचारियों, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर
सरकारी स्तर से मिलनेवाली विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का पाठ पढ़ाया.
ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास अधूरा है. उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि एक दिन की पढ़ाई किसी छात्र की छूट जाती है तो उसकी भरपाई नहीं हो पाती है. शिक्षा से वंचित करनेवाले चाहे शिक्षक, माता, पिता या अन्य कोई भी हो अपराधी की श्रेणी में आता है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में पंचायत समिति सदस्य कविता देवी, सरपंच मुन्नी देवी, उपमुखिया बैजनाथ प्रसाद, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता बाल्मीकि प्रसाद, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
- नितीश बाबु,ये सही है कि कफ़न में जेब नहीं होती,पर यहाँ शिक्षक वर्ग के तो जेब में ही कफ़न होता है
- Jio 4G: जियो का 303 रुपये में नया ऑफर, अंबानी ने कहा कि 31 मार्च को प्रमोशनल ऑफर समाप्त
- आमरण अनशन 20-20 मैच की तरह एक दिन में समाप्त हो जाती है या टेस्ट मैचों की तरह लम्बा चलेगा
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- आम शिक्षकहित में महासंघ के साथ TSS भरेगा जिलावार हुँकार
- Good News: शिक्षकों को पांच माह का वेतन तीन दिनों में मिलेगा , एरियर भी देने की तैयारी
- समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में 27 मार्च से पटना में अनिश्चितकालीन आंदोलन
ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास अधूरा है. उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि एक दिन की पढ़ाई किसी छात्र की छूट जाती है तो उसकी भरपाई नहीं हो पाती है. शिक्षा से वंचित करनेवाले चाहे शिक्षक, माता, पिता या अन्य कोई भी हो अपराधी की श्रेणी में आता है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में पंचायत समिति सदस्य कविता देवी, सरपंच मुन्नी देवी, उपमुखिया बैजनाथ प्रसाद, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता बाल्मीकि प्रसाद, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, शिक्षक, प्रधानाचार्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
- बिहार मे शिक्षा की गिरती व्यवस्था के असली जिम्मेदार बिहार सरकार
- एक मित्र द्वारा पूछा गया प्रश्न:-शिक्षक संघर्ष और शिक्षक राजनीति में क्या अंतर है ??
- शिक्षक साथियो से अनुरोध : आप आपना आधार संख्या आपने खाते से लिंक जरुर कर ले
- TSUNSS गया के द्वारा Tss गया का TSUNSS गया में विलय होने के बाद सौंपा गया ज्ञापन
- अरे काका, पहले अपना घर (बिहार) के हालात भी देखिये , लगभग २ लाख शिक्षको के पद ख़ाली पड़े
- मार्च तक रिक्तियों के आधार पर बहाली शुरू करे सरकार
- समान_कार्य_समान_वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा सम्मिलित प्रयास से जल्दी
- 21 डायट में होगा शिक्षकों का प्रशिक्षण
- शीघ्र नहीं मिला न्याय तो होगी आर-पार की लड़ाई