बांका। पात्रता परीक्षा पास अप्रशिक्षित शिक्षकों ने वेतनमान के लिए
आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को तारा मंदिर
परिसर में हुई। बैठक में शिक्षकों ने साफ एलान किया कि अगर सरकार 27 जुलाई
को वेतनमान की घोषणा में अप्रशिक्षित को शामिल नहीं करती है तो संगठन
आंदोलन तेज करेगा।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
LIVE : UPTET Result 2021
Breaking Posts
नियोजन में एनआरबी को वंचित करने पर आंदोलन की चेतावनी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सीतामढ़ी। जिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय में ई. राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एनआरबी शिक्षको का बगैर रोस्टर निर्धारण के शिक्षक नियोजन की घोषणा पर ¨चता व्यक्त की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर नियोजन प्रक्रिया में एनआरबी की अवहेलना की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।
नियोजित शिक्षकों के तीन माह का मानदेय जल्द : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मधेपुरा। जिले के नियोजित शिक्षकों को अप्रैल से जून तक के मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार सह जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि मानदेय भुगतान के लिए स्थापना के डीपीओ शिवशंकर राय ने सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा को चेक उपलब्ध करा दिया है।
उर्दू एवं बंगला शिक्षकों की नियुक्ति पर लगी रोक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना।
पटना हाईकोर्ट ने दक्षता परीक्षा में गड़बड़ी के आधार पर 29 जुलाई से होने
वाली नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत ने राज्य सरकार को दो
सप्ताह में अपना पक्ष रखने को कहा है। राज्य सरकार को जबाव देना होगा कि
निष्पक्ष नियुक्ति का आधार क्या है?
Betanman updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
एक
बङी हार की ओर चले गए नियोजित शिक्षक। शिक्षक समाज का आधार हैं । बिहार
सरकार का अपना GDP 150000 करोङ हैं और 14 वें वित्त आयोग के अनुसार
135000 करोङ अतिरिक्त केन्द्र बिहार को देगा। शिक्षा पर अभी खर्च 12000 करोङ
और नियोजित को वेतन बढने के बाद 12000+2700=14700 करोङ वार्षिक। आपको अगर
पूरा 4200,4600,4800ग्रेड पे मिलता
शिक्षा, शिक्षक, बिहार बचाओ महाअभियान पर चर्चा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गया। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गुरूवार को धर्मसभा भवन में शिक्षा, शिक्षक, छात्र और बिहार बचाओ विषय पर चर्चा की गई। महासंघ से जड़े पदाधिकारी ने मगध प्रमंडल के कई जिलों का पद यात्रा किया। उन्होंने अपने अनुभव को रखा।
वेतनमान का आंदोलन जारी रखेंगे अप्रशिक्षित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। पात्रता परीक्षा पास अप्रशिक्षित शिक्षकों ने वेतनमान के लिए आंदोलन
जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित
शिक्षक संघ जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को तारा मंदिर परिसर में
हुई। बैठक में शिक्षकों ने साफ एलान किया कि अगर सरकार 27 जुलाई को वेतनमान
की घोषणा में अप्रशिक्षित को शामिल नहीं करती है तो संगठन आंदोलन तेज
करेगा।
वेतनमान कमेटी ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना :
नियोजित शिक्षकों को वेतनमान और उनके सेवा शर्तो में सुधार के लिए मुख्य
सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी ने अपनी
रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी है. शनिवार की देर शाम वेतनमान
कमेटी ने 7,सकरुलर रोड स्थित सीएम हाउस में अपनी अनुशंसा सौंप दी.
उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य सरकार के
रिपोर्ट कार्ड जारी होने के समय नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर घोषणा
कर देंगे. वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों के लिए 5200-20,200 के
वेतनमान की अनुशंसा की है.
टीएसयूएनएस गोप गुट ने सौंपा मांग पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ कार्यकर्ताओं ने
पूर्ण वेतन मांग था अप्रशिक्षित को ग्रेड पे की मांग को लेकर शनिवार को
एडीएम को ज्ञापन सौंपा। गोप गुट के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार, अमर कुमार, संजय कुमार आदि ने
कहा कि नियोजित षिक्षकों की मांग पर सरकार बेसिक ग्रेड, स्नातक ग्रेड आदि
पर गंभीरता से विचार कर रही है
तीसरे दिन खुला स्कूल का ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
महाराजगंज :
प्रखंड क्षेत्र के हहवां गांव में बृहस्पतिवार के दिन राजकीय उत्क्रमित
मध्य विद्यालय में अनियमितता व शिक्षकों की लापरवाही को लेकर आक्रोशित
ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी कर दी थी.
ग्रामीण सामूहिक रूप से विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग
पर अड़े थे. प्रखंड बीआरसी से आये बीआरपी व संकुल समन्वयक ने आक्रोशित
ग्रामीणों को समझा-बुझा कर स्कूल खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण
शिक्षकों के तबादले के सिवा कुछ मानने को तैयार नहीं थे.
शिक्षा विभाग में नये सिरे से हुआ कार्यों का बंटवारा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी। शिक्षा विभाग में नये सिरे से कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है। इसके तहत डीइओ कार्यालय में सात कर्मियों के बीच कार्य आवंटित किए गए हैं। जबकि स्थापना शाखा में सर्वाधिक 19 कर्मियों के बीच कार्यो का बंटवारा किया गया है। इसके अलावा माध्यमिक कार्यालय में तीन, साक्षरता कार्यालय में चार व लेखा योजना कार्यालय में नौ कर्मियों के बीच कार्य आवंटन किया गया हैँ। इसका आदेश डीइओ कुमार सहजानंद ने जारी कर दिया है। डीइओ द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
निगरानी को सौंपा गया त्यागपत्र देनेवाले शिक्षकों का फोल्डर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
गोपालगंज :
जिले में प्लस टू शिक्षक के रूप में 368 शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2006 से
अब तक हुआ है. यह बात डीपीओ स्थापना सह नोडल अधिकारी राज किशोर सिंह ने
कही. उन्होंने कहा कि इसमें 47 शिक्षक किसी-न-किसी कारण त्यागपत्र दे चुके
हैं. निगरानी विभाग ने इन शिक्षकों के फोल्डरों की भी मांग की थी. डीपीओ
स्थापना सह नोडल अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि त्याग पत्र देनेवाले 47
शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंप दिया गये हैं.
नहीं मिल रहा 250 प्लस टू शिक्षकों के नियोजन का आवेदन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी । शिक्षक नियोजन के दौरान कागजात के रख-रखाव में की गई लापरवाही अब सामने आ रही है। नियोजन से संबंधित सभी आवश्यक कागजात के एक जगह नहीं रखने से विभाग की समस्या लगातार बढ़ते जा रही है। जिले के प्लस टू स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों में से 250 शिक्षकों का नियोजन से संबंधित आवेदन फार्म नहीं मिल रहे हैं। प्लस टू के कार्यरत कुल 395 शिक्षकों में से मात्र 145 शिक्षकों के नियोजन से संबंधित आवेदन खोजा जा सका है।
शिक्षक नियोजन का अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
31 जुलाई तक का दिया गया है समय
हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में डीपीओ ने भेजा नियोजन इकाई को पत्र
मामला 2006 से अबतक बहाल शिक्षकों से जुड़ा
अररिया। हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में गरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सभी पंचायत नियोजन इकाई को पत्र भेजा है। जिसमें वर्ष 2006 से अबतक के शिक्षकों की सूची विहित पपत्र में एवं उनके साथ मूल आवदेन पत्र की सत्यापित छायाप्रति, मेधा सूची एवं सभी
हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में डीपीओ ने भेजा नियोजन इकाई को पत्र
मामला 2006 से अबतक बहाल शिक्षकों से जुड़ा
अररिया। हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में गरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सभी पंचायत नियोजन इकाई को पत्र भेजा है। जिसमें वर्ष 2006 से अबतक के शिक्षकों की सूची विहित पपत्र में एवं उनके साथ मूल आवदेन पत्र की सत्यापित छायाप्रति, मेधा सूची एवं सभी
नियोजन से वंचित शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिया धरना, डीएम व डीइओ को सौंपा ज्ञापन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया: नियोजन से
वंचित टीइटी-एसटीइटी पास संगीत अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर
में धरना दिया. एक दिवसीय धरना में सरकार द्वारा संगीत शिक्षकों के बहाली
के उदासीन रवैया को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी. अभ्यर्थियों ने कहा कि
सरकार संगीत शिक्षकों की बहाली के लिए तीन बार तिथि घोषित कर चुकी है. जिसे
बाद में बिना वजह रद्द कर दिया गया.
प्रखंड क्षेत्र में अभी भी बने हैं दर्जनों फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
अररिया। उच्च न्यायालय के लाख अल्टीमेटम देने के बावजूद कथित रूप से
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में दर्जनों फर्जी प्रमाण पत्र के
आधार पर नियुक्त शिक्षक अभी भी हैं जो न्यायालय समेत शिक्षा विभाग को
चुनौती दे रहे हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने फर्जी प्रमाण पत्र पर
पदस्थापित शिक्षकों को क्षमादान हेतु दिनांक 29 जुलाई 15 तक का समय
निर्धारित किया है।
इस्तीफा देने वाले फर्जी शिक्षकों की संख्या पहुंची 1659 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना. हाई कोर्ट के निर्णय के बाद इस्तीफा देने वाले नियोजित
शिक्षकों की संख्या 1659 तक पहुंच गई है। इनमें 55 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक
और 1604 प्रारंभिक शिक्षक शामिल हैं। पूर्व में निर्धारित तिति नौ जुलाई
तक 1271 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था। बाद में हाई कोर्ट के निर्देश पर
शिक्षा विभाग ने 29 जुलाई तक इस्तीफा देने का मौका दिया था।
निगरानी ने चार फर्जी शिक्षक पर दर्ज करायी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। हाईकोर्ट की झिड़की के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी
फर्जी शिक्षकों के मामले पर सख्त हो गये हैं। नियोजित शिक्षकों के प्रमाण
पत्र सत्यापन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। इंटर शिक्षकों के प्रमाण पत्र
सत्यापन का काम अंतिम चरण में है। ऐसे में अब तक जांच में फर्जी पाये गये
चार शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने गुरूवार को बांका थाना में प्राथमिकी
दर्ज करायी है। लोगों को इंटर शिक्षक में फर्जीवाड़ा का मामला नहीं आने की
उम्मीद थी। लेकिन, अभी आधी प्रक्रिया के दौरान ही निगरानी ने चार फर्जी
शिक्षकों को पकड़ निकाला है।
बिहार में 388 और फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना। हाईकोर्ट की ओर से दूसरा मौका दिए जाने पर 388 और फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले 1277 फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा दिया था। इस प्रकार अब तक कुल 1665 शिक्षकों का इस्तीफा हो चुका है।
नहीं मिला क्षमादान, दर्ज हुई प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
रोहतास। फर्जी शिक्षकों के मामले में हाई कोर्ट के आदेश धरा रह गया।
इस्तीफा देने वाले शिक्षकों पर निगरानी ने न तो रहम किया न ही माफी दी।
विजिलेंस ने जिन 31 फर्जी शिक्षकों पर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दायर किया है
उनमें दो ऐसे शिक्षक के भी नाम शामिल है जिन्होंने नौ जुलाई तक स्वेच्छा से
इस्तीफा दे दिया था और शिक्षा विभाग उसे स्वीकृत भी कर लिया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)