Advertisement

Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Nigrani ne ki shiksha bibhag se Sikayat : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

तीन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सासाराम । तीन प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र जाली होने की आशंका पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया इनके प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण व जाली होने की संभावना जताई जा रही है।

FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 FARZI shikshkon ne ab tak nahin diya istifa : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman commitee ne ki vada khilapi : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान की घोषणा नियोजित शिक्षकों के साथ छलावा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। शनिवार को महासंघ गोपगुट से संबद्ध बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय बैठक पुरानी कचहरी में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याएं एवं सरकार द्वारा गठित वेतनमान कमेटी की अनुशंसा पर विस्तार से चर्चा की गई। संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं अन्य सेवाशर्त के लिए बनी कमेटी की अनुशंसा में कई त्रुटियां है, जिससे शिक्षकों का हित नहीं हो सकता।

आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

आचार संहिता में फंस सकता है नया वेतनमान
वेतनमान के मुद्दों पर सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक फैसला होना बाकी है. इससे पहले ही ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स को समान वेतनमान की सुविधा व वेतनमान को लेकर ट्रेंड व अनट्रेंड टीचर्स का धरा गवर्नमेंट के खिलाफ हो रहे हैं. गवर्नमेंट व टीचर्स यूनियन के बीच अगर विवाद का दौर इसी तरह चलता रहा, तो चुनाव के पहले वेतनमान के फैसले आचार संहित में फंस सकता है.

सभी नियोजित टीचर्स को एकसमान वेतनमान मिले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

-ट्रेंड व अनट्रेंड के बीच भेद न करे गवर्नमेंट, एक दिन के उपवास पर टीचर्स
-अनट्रेंड टीचर्स के साथ भेद-भाव का आरोप, सीएम व एजुकेशन मिनिस्टर का पुतला फूंका
PATNA: टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को कारगिल चौक पर सीएम नीतीश कुमार व एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही का पुतला फूंका. संघ के अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से नियोजित टीचर्स के लिए वेतनमान निर्धारण कमेटी की ओर से प्रस्तावित वेतनमान का स्वरूप भेद-भाव से भरा हुआ है.

पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देंगी सेविका : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। मानदेय वृद्धि व सेवा नियमितिकरण समेत 24 सूत्री अन्य मागों को ले बिहार राज्य आगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के आह्वान पर प्रखण्ड की सभी सेविका सहायिकाएं आगामी 29 जून को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना देंगी। धरना कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंडाधीन सेविका सहायिकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष बबीता झा की अध्यक्षता में बैठक की तथा एक सुर में सभी ने पटना पहुंचने का संकल्प लिया।

इंटर कॉलेजों में भी नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बड़हरिया : मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र बेहतर कॉलेजों में नामांकन कराने व आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं  में कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने नजदीक के +2 स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं. 

फर्जी शिक्षक नौ तक दें त्याग पत्र, नहीं तो दर्ज होगी प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर। जिले में प्राथमिक से लेकर इंटर स्तर तक के विद्यालयों में फर्जी तरीकों से नियोजित शिक्षक नौ जुलाई तक स्वेच्छा से त्याग पत्र अपने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सौंप दे। अन्यथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ेगी और अब तक भुगतान किए गए मानदेय की पूरी राशि भी वसूली जाएगी। उक्त बातें शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने कही। डीइओ ने सभी प्रधानाचार्यो को फर्जी शिक्षकों द्वारा दिए गए त्याग पत्र की सूची जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्देश दिया है।

पंचायतों से नहीं मिल रहा शिक्षक नियोजन का अभिलेख : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

भागलपुर : शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कछुए की गति से चल रही है। करण पंचायतों से जांच टीम को नियोजन अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अगर अप्रशिक्षित शिक्षको के साथ धोखा हुवा है तो सरकार प्रशिक्षित शिक्षको के साथ भी तो न्याय नहीं कर पायी ....सभी संघो के नेता ध्यान दे ......2400 ग्रेड पे का वेतन बैंड 7510 होता है और उसमे 2400 ग्रेड पे जोड़ने पर उसका मूल वेतन 9910 होता है और तब उस पर 113 प्रतिसत डी ए जोड़कर कुल वेतन निर्धारण होता है। 2400 ग्रेड पे वालो का ग्रामीण क्षेत्र का h r a 490 रूपया होता है कुल जोड़ने पर 21,598 रूपया होता है ।

वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी। इसके अलावा तीन प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि भी होगी। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा।

बैंकों में आईं बंपर नौकरियां, पीओ के 30 हजार पदों पर होगी भर्ती : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बैंकों में आईं बंपर नौकरियां, पीओ के 30 हजार पदों पर होगी भर्ती
पटना। देश के 23 राष्ट्रीयकृत बैंकों में 30 हजार पीओ की बहाली होगी। आईबीपीएस-5 इस परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। 21 से 30 वर्ष आयु वाले परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान फर्जी शिक्षक धराया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आया युवक श्रवण कुमार खगड़िया जिले के झझराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक को शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के हवाले किया। मालूम हो कि शिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड शिक्षक बनने के लिए रोशन कुमार पिता जगदीश राम हनुमाननगर थाना सौरबाजार जिला सहरसा के नाम से आवेदन दिया गया था।

अनट्रेंड नियोजित शिक्षक : बीएड करने के लिए मिलेगा वेतन सहित अवकाश

पटना: राज्य के अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को बीएड करने लेने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा. राज्य में करीब 76 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हैं. ये अगर राज्य के अंदर या फिर दूसरे राज्यों से बीएड करते हैं, तो इसके लिए उन्हें वेतन सहित अवकाश दिया जायेगा. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने व सेवा शर्तो में सुधार के लिए गठित कमेटी अपनी अनुशंसा में यह प्रावधान कर रही है.

ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।

दुविधा में फंसे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

न्यायालय के आदेश पर विभागीय पत्र जारी होने के बाद जिला में तैनात फर्जी शिक्षक दुविधा में पड़ गये हैं। कहीं सरकार उनसे जुर्म कबूला करा फिर सजा ना दे। ऐसा भी हो सकता है कि न्यायालय के इस आदेश को उपरी न्यायालय अमान्य कर दे। ऐसे में फर्जी शिक्षक जान बचाने के लिए दुविधा की स्थिति में आ गये हैं। नतीजा, आदेश जारी होने के दो दिन बाद भी जिला के किसी नियोजन समिति में अब तक किसी फर्जी शिक्षक ने इस्तीफा नहीं दिया है। इधर बांका में प्रमाण पत्र जांच के लिए कैंप कर रही निगरानी टीम के मुताबिक जिला के विभिन्न प्रखंडों में छह सौ से अधिक फर्जी शिक्षक अभी काम रहे हैं।

फर्जी आओ, नौ जुलाई तक माफी पाओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी या जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी पाये शिक्षकों को क्षमादान का विभागीय पत्र बांका में जारी हो गया है। नौ जुलाई तक स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र देने वाले ऐसे फर्जी शिक्षकों को सरकार माफी दे देगी। उनके खिलाफ कोई विभागीय या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। ना ही वेतन मद में उठायी गयी राशि वापस करायी जाएगी। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकीत ने बुधवार शाम पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को ऐसा ऑफर दिया गया है।

फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहारः फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।

UPTET news