Advertisement

शिक्षक संघ की बैठक में वेतन नहीं मिलने पर रोष

 टनकुप्पा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ टनकुप्पा इकाई की एक बैठक शनिवार को चोवार में की गई। इस मौके पर संघ के लोगों ने शिक्षकों को पर्व के मौके पर भी वेतन का भुगतान नहीं होने पर विशेष चर्चा हुई। शिक्षकों ने

सरकार की लापरवाह नीति बताते हुए शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने पर पर्व -त्योहार के फीका रहने की बात बताया। रोष प्रकट करते हुए कहा कि हिंदुओं के तीन प्रमुख त्योहार दशहरा,दीपावली व छठ जैसे महान पर्व के मौके पर भी वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षक परिवार छठ पर्व नहीं कर सके। और दशहरा व दिवाली पर्व भी फीका रहा।

प्रखंड संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार व सचिव अनिल कुमार टू ने जानकारी दी। कहा कि वेतन नहीं मिलने से कई शिक्षक भुखमरी के कगार पे है। वेतन के अभाव में परिजनों का इलाज कराना भी मुश्किल हो गया है। रोष प्रकट करते हुए कहा कि पर्व - त्योहार के मौके पर भी सरकार द्वारा वेतन नहीं दिया जाना शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति बताया।

UPTET news

Blogger templates