; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

बिहार, मत रो मेरे बच्चों ! भावुक कर देने वाला क्षण, शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोए छात्र

 सहरसा, 20 जुलाई 2022। बिहार में शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में तो रहती ही है। ज़्यादातर शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते रहते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी कहेंग शिक्षक से छात्रों के इतनी मोहब्बत। जी हां पढ़ने में यह फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लग रहा है लेकि हक़ीक़त में शिक्षक की विदाई पर छात्र फूट-फूट कर रो रहे थे।

 बिहार, मत रो मेरे बच्चों ! भावुक कर देने वाला क्षण, शिक्षक के तबादले पर फूट-फूट कर रोए छात्र
छात्र-छात्राओं के भावुक पल का वीडियो वायरल

छात्र-छात्राओं के भावुक पल का वीडियो वायरल

छात्र-छात्राओं के भावुक पल का वायरल वीडियो सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड का है। दरअसल मध्यविद्यालय सोनपुरा गांव के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह का तबादला हो गया। प्रिंसिपल के तबादले की खबर के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में स्कूले के छात्रों के साथ शिक्षक और ग्रामीणों ने भी शिरकत की। अब आप सोच रहे होंगे कि तबादला तो सरकारी नौकरी में होता ही है फिर प्राचार्य के तबादले से छात्र इतना ज्यादा दुखी कैसे हो गए। अकसर तो छात्र की शिक्षकों की शिकायत ही करते नज़र आते हैं। लेकिन यह मामला उलटा ही है। छात्र अपने प्राचार्य की तारीफ़ करते नहीं थकते हैं। इसके बीचे पीछे वजह भी तगड़ी है।

6 महीने में ही बदल दिया विद्यालय का नक्शा

6 महीने में ही बदल दिया विद्यालय का नक्शा

सोनपुरा मध्यविद्यालय में 6 महीने पहले राजीव कुमार सिंह का बतौर प्रिंसिपल तबादला हुआ गया था। अपने 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया। यू कह लीजिए की विद्यालय में नई क्रांति ला दी। सरकार की तरफ़ दी जाने वाली योजनाओं का फ़ायदा भरपूर तरीक़े से छात्रों को दिलवाया। इसके साथ ही उनके पढ़ाने का तरीके से बच्चों इतना ज्यादा प्रभावित थे कि छात्र उनसे पढ़ने के लिए भीड़ लगाए बैठे रहते।

तबादले पर फूंट-फूंट कर रोए बच्चे

तबादले पर फूंट-फूंट कर रोए बच्चे

राजीव कुमार सिंह के विद्यालय में आने से बच्चों में नई उम्मीद जगी थी। छात्रों को अपना भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा था। सभी छात्र रोज़ाना स्कूल आते थे और दिल लगाकर पढ़ते थे। छात्रों को अपने शिक्षक से इतना लगाव हो गया कि वह उनके तबादले से मायूस हो गए और लिपट कर रोने लगे।

UPTET news