Random-Post

शिक्षक नियोजन 2019-20 की प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका

 जिले के परिहार प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के तहत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 की प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है। शिक्षा विभाग के प्रावधान को अनदेखी कर निर्धारित तिथि बीतने के तीन माह बाद

परिहार बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव द्वारा काउंसिलिंग में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए डीईओ सचिन्द्र कुमार ने परिहार बीडीओ सह सचिव से शो-कॉज किया है। काउंसिलिंग के लिए निर्धारित तिथि के तीन माह बाद विलंब से चयनित अभ्यर्थियों के सूची उपलब्ध कराने को डीईओ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि विभागीय अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में गत नौ व 10 अगस्त को कराये गये काउंसिलिंग के अगले दिन ही नियोजन इकाई द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से संबंधित प्रमाण पत्र, अभिलेख आदि को स्थापना डीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य था। लेकिन परिहार प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा लगभग तीन माह बाद उक्त अभिलेख कार्यालय में जमा कराया गया है। डीईओ ने बीडीओ सह सचिव से विलंब से अभिलेख जमा करने के मामले में स्पष्टीकरण पूछा है। डीईओ ने कहा कि शो-कॉज का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में बीडीओ के विरुद्ध अनुशानहीनता के आरोप में आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की जाएगी।

Recent Articles