Advertisement

निर्देश:शिक्षक नियोजन की सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर सुधारने का निर्देश

 केवटगामा पंचायत नियोजन इकाई में शिक्षक नियोजन के लिए प्रकाशित की गई मेधा सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने पंचायत सचिव काे फटकार लगाते हुए 24 घंटा में सुधार करने का निर्देश दिया

है। बीडीओ को केवटगामा के निवासी रामशरण यादव ने 08 जनवरी को मेधासूची में गड़बड़ी होने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने शिक्षक नियोजन के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक मनोज कुमार पोद्दार और विद्यानंद शर्मा पर अंक पत्र छिपाने का आरोप लगाया है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ने त्वरित एक्शन लिया। बीडीओ ने शनिवार को केवटगामा पंचायत के पंचायत सचिव गजेंद्र ईश्वर को 24 घंटे में सूची को ठीक करके प्रकाशित करने का निर्देश दिया है।

UPTET news

Blogger templates