बल्कि यह सीधे पटना स्थित मुख्यालय से किया जाएगा. वेतन हर महीने शिक्षकों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाएंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि यह अगले माह यानी की मई से ही प्रभावी होने जा रहा है. प्रदेश के वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए फैसला लिया है. जिसके तहत उनके वेतन का भुगतान कॉम्प्रहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा किया जा जाएगा. इस बारे में जिला के अधिकारियों को अवगत कराने के लिए एक पत्र भी जारी किया गया है.
सीतामढ़ीः फौकनिया स्तर के मदरसे के नाम पर चल रहा सरकारी पैसे का बंदरबांट
Maths Teacher teach physics in bihar school
पत्र के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 9 अप्रैल के पहले की निकासी और व्ययन पदाधिकारियों से बात कर उनके अधिनस्थ चलने वाले स्कूलों के शिक्षकों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अफसरों और कर्मियों के आंकड़ो की रिपोर्ट तैयार कर लें. इनके विवरण को फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा.
सिविल कोर्ट में कर्मचारियों की बहाली को पटना हाईकोर्ट ने किया रद्द
वेतन भुगतान के लिए इस सिस्टम से जोड़ने के बाद जिलों में वेतन की राशि भेजने की जरूरत नहीं होगी. शिक्षकों के वेतन का भुगतान मुख्यालय से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षकों को तय समय में उनका वेतन मिल जाएगा.