Advertisement

अगले माह तक प्राथमिक शिक्षकों का चुनाव होगा संपन्न

बांका। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ भवन में रवींद्रनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक को प्रधान सचिव घनश्याम यादव ने मुख्य रूप से संबोधित किया। बैठक के दौरान प्रारंभिक शिक्षकों को नई पेंशन नीति की जगह अविलंब पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की।
वहीं छठे वेतनमान के पुनरीक्षण के विसंगतियों को दूर करते हुए सातवें वेतन आयोग के अनुशंसाओं को पूरे देश में प्रभावी करने की मांग की गई। बैठक में नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन देने, प्रधानाध्यापक पद पर स्नातक वेतनमान शिक्षकों को प्रोन्नति देने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संगठन चुनाव के लिए सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही बचे सभी अंचल को मई तक हर हाल में अंचल संगठन का चुनाव संपन्न करा लेने को कहा गया। इसके लिए सभी अंचल सचिव और अध्यक्ष को खास जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तेज गर्मी को देखते हुए सभी प्रारंभिक विद्यालय मार्निंग करने के संबंध में डीईओ से वार्ता करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यालय सचिव शाहिद प्रवेज, प्रमोद कुमार यादव, अश्विनी कुमार दास,


अरूण कुमार ¨सह, अमरेंद्र नारायण ¨सह, पांडव यादव, आदित्य कुमार, मुकेश यादव, जयकांत यादव, ब्रजमोहन मंडल, पुरेद्र सहाय, राजकुमार प्रसून, मुकेश शर्मा, पंकज कुमार ¨सह, जयजय राम ¨सह, अंसार आलम, प्रदीप कुमार ¨सह, भवानी शंकर, दीपक कुमार ¨सह, अजय कुमार पंडित आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates