जिले में छह विषयों में 307 अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है. नियोजन में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन होगा. इसके लिए संबंधित विषयों की रिक्ति के आधार पर आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है.
सबसे अधिक रिक्ति अंग्रेजी विषय में है, तो सबसे कम जंतु विज्ञान विषय में.
क्या होगी शिक्षकों की योग्यता: अतिथि शिक्षक पद पर बहाली के इच्छुक
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के
साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता
परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियोजन में प्राथमिकता दी जाएगी.
गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विषयों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के
साथ बीटेक अथवा एमटेक की डिग्री अनिवार्य है.
एक हजार प्रतिदिन, पर माह में 25 दिन की सेवा: जिला परिषद एवं नगर
निकायों के राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में
अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी. विद्यालयों में नई नियुक्ति होने तक
अतिथि शिक्षकों से काम लेना है. एक हजार रुपये प्रतिदिन की पारिश्रमिक
इन्हें दी जाएगी. महीना में 25 दिन ही काम लिया जाएगा. इस तरह नियमित रुप
से काम करने पर अतिथि शिक्षकों को अधिकतम 25 हजार रुपये मिल सकेंगे.
प्रबंध समिति को होगा हटाने का अधिकार: यदि अतिथि शिक्षक की सेवा
संतोषप्रद नहीं पाई जाती है, तो उन्हें नई नियुक्ति होने से पूर्व भी हटाया
जा सकता है. स्कूल की प्रबंध समिति डीइओ से अनुमति लेकर संबंधित शिक्षक को
कार्य मुक्त कर सकती है.
इन विषयों में रिक्तियां
अंग्रेजी- 129
भौतकी- 63
रसायन विज्ञान - 53
गणित - 55
वनस्पति विज्ञान -पांच
जंतु विज्ञान -दो
अधिकारी बोले
जल्द ही रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. 27
अप्रैल के बाद चयन समिति द्वारा अतिथि शिक्षकों के चयन पर निर्णय लिया
जायेगा. तैयारी शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने को
कहा गया है.
डॉ महेश प्रसाद सिंह, डीइओ