सीवान : निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय एवं प्रखंड शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड नियमित सत्र 2018-20 में नामांकन के
लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी संस्थानों के प्राचार्यों
को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है.
नामांकन के लिए प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो रही है. इच्छुक
अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में अपना आवेदन संबंधित प्रशिक्षण महाविद्यालय में
जमा करेंगे. आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा मान्य
आरक्षण सुविधा का लाभ मिलेगा. कोटिवार मेधा सूची तैयार करके जारी की
जायेगी, जिस पर कोई त्रुटि इत्यादि होने पर आपत्ति ली जायेगी. गलती सुधार
के निराकरण करके अंतिम मेधा सूची प्रकाशित होगी. जिसके मुताबिक एनसीटीई
द्वारा तय सीटों के अनुसार ही नामांकन लिया जायेगा.
विदित हो कि सत्र 2013-15 से 2017-19 तक डीएलएड नियमित सत्र में
टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों का ही नामांकन और प्रशिक्षण हुआ है. लेकिन इस बार
सत्र 2018-20 से शिक्षा विभाग ने डीएलएड प्रशिक्षण हेतु नामांकन के लिए
नियमों में बदलाव कर दिया है. मेधा अंक समान रहने की स्थिति में उच्च
योग्यताधारी को नामांकन में वरीयता दी जायेगी.
सत्र 2014-16 से लंबित है डीएलएड नियमित सत्र की परीक्षा
कतिपय कारणों से प्रशिक्षण सत्र 2014-16 से लेकर उसके बाद के सत्रों
की भी डीएलएड की अंतिम परीक्षा नहीं ली गयी है जिसको लेकर पूरे बिहार में
प्रशिक्षु शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. टीईटी शिक्षक नेता राजीव सिंह
ने कहा कि विभाग ने सत्र 2018-20 में नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया है.
लेकिन सत्र 2014-16 से ही प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा नहीं हुई है.
परीक्षा नहीं होने के कारण प्रतिमाह पूरे बिहार में शिक्षकों को लगभग छह से
सात हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है, और सरकार गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है. यह कितनी बड़ी विडंबना है कि प्रशिक्षण पूरा
करने के बाद डीएलएड परीक्षा आयोजित करवाने के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों को
हाईकोर्ट में केस करना पड़ रहा है. विभाग को सिर्फ नामांकन लेने से मतलब रह
गया है, परीक्षा लेने से नहीं.
ये हैं नामांकन के शेड्यूल
आवेदन करने की तिथि- 20 अप्रैल से 12 मई 2018
मेधा सूची का प्रकाशन- 19 मई 2018
मेधा सूची पर आपत्ति करने की अंतिम तिथि- 26 मई 2018
अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन (आपत्ति निराकरण के पश्चात)- पांच जून 2018
नामांकन हेतु चयनित अभ्यर्थी को सूचना प्रेषण- आठ जून 2018
क्या कहते हैं प्राचार्य
नामांकन के संबंध में निर्देश प्राप्त हुआ है. आवेदन की प्रक्रिया 20
अप्रैल से शुरू हो रही है. विभागीय निर्देश पर ही नामांकन लिया जायेगा.
उषा राय, प्राचार्य, डायट