--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

टीईटी के गलत सवालों पर अंक नहीं, प्रश्न हटाकर होगी मार्किंग

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि टीईटी के गलत प्रश्नों पर अंक नहीं दिए जाएंगे। बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि गलत प्रश्नों के लिए अंक नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनको हटाकर ही मार्किंग की जाएगी।
बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा, 2017 के परीक्षार्थियों से आॅनलाईन आपत्ति प्राप्त करने की तिथि बुधवार को समाप्त हो गई।

सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों के सभी बिंदुओं की जांच समिति द्वारा एक्सपर्ट कमेटी से कराई जा रही है। जांच के क्रम में टीईटी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो गलत प्रश्नों को हटाकर ही मार्किंग की जाएगी और संबंधित परीक्षार्थी का संशोधित परीक्षाफल समिति द्वारा घोषित किया जाएगा। समिति द्वारा टीईटी 2017 के परीक्षार्थियों का रिजल्ट गलत प्रश्नों को हटाकर ही तैयार किया गया था।

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एक्सपर्ट कमिटी द्वारा प्रश्न पत्रों की जांच के क्रम में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो इसका लाभ उन परीक्षार्थियों को भी दिया जाएगा, जिन्होंने स्क्रूटनी या ओएमआर शीट प्राप्त करते हुए आॅनलाईन आपत्तियां दर्ज नहीं कराई थी। गलत प्रश्न पाए जाने की स्थिति में इन परीक्षार्थियों का भी रिजल्ट गलत प्रश्नों को हटाकर ही तैयार किया जाएगा और फिर इनका संशोधित रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।

पटना | बिहारविद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ियों का सुधार करने के लिए स्कूल प्रधानों को 14 नवंबर तक का वक्त दिया है। बुधवार से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया। 14 नवंबर तक स्कूल प्रधान लॉगइन कर गड़बड़ियों में सुधार कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया इंटरमीडिएट की शिक्षा प्रदान करने वाले प्लस 2 विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्रधान समिति द्वारा जारी यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति की वेबसाइट पर जाकर अपने छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन विवरणी में आवश्यक सुधार करेंगे। साथ ही संस्थानों के प्रधान रजिस्ट्रेशन से वंचित अपने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ करेंगे। यह सुविधा समिति के वेबसाइट https://srsec.bsebbihar.com पर 8 से 14 नवंबर के बीच उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गया है, तो वह संस्थान के प्रधान से संपर्क करेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। संस्थानों के प्रधान छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन अपलोडेड रजिस्ट्रेशन की विवरणी का अलग-अलग दो प्रतियों में प्रिंट डाउनलोड करेंगे।

पटना | बिहारविद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सहयोग से छज्जू बाग स्थित हिंदी भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। इसमें छह प्रमंडलों सारण, भागलपुर, तिरहुत, कोशी, पूर्णिया एवं दरभंगा के अंतर्गत सभी जिलों के कुल 134 शिक्षकों ने भाग लिया। पहले दिन तीन प्रमंडल पटना, मगध तथा मुंगेर के सभी जिलों के 139 शिक्षक उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने इन दो दिनों में बदले हुए पैटर्न की जानकारी दी। अब ये शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने जिलों में होने वाले कार्यशाला में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

पटना | बिहारवेलफेयर कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार सिन्हा ने कहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हो रही गड़बड़ी से 50 हजार छात्र प्रभावित हो सकते हैं। मैट्रिक और इंटर में ऑनलाइन सुधार का जिस कंपनी को जिम्मा दिया गया था। उसका कांट्रेक्ट समाप्त हो गया है। जिस स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत थे, उनसे प्राचार्यों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में सहायता करने के लिए मदद मांगी है। हम जब स्कूलों में कार्यरत थे तब इसमें गड़बड़ी नहीं हुई थी। छात्र हित को देखते हुए सरकार से मांग है कि हमारी सेवा को पुन: बहाल किया जाए। 

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();