Advertisement

शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त

सुपौल। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में बिहार पंचायत नगर शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह के नेतृत्व में नौ सूत्री मांगों के समर्थन में बैठे शिक्षकों का आमरण अनशन बुधवार को 36 घंटे बाद समाप्त हुआ।
इस बाबत जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि डीईओ एवं डीपीओ के साथ नौ सूत्री मांगों पर लिखित समझौता होने के बाद संघ ने आमरण अनशन वापस ले लिया है। सहमति बनने के बाद सितंबर का जीओबी का भुगतान बैंक भेजा जा रहा है। बताया कि सितंबर का वेतन भुगतान पुरानी प्रक्रिया से होगा। आगे के भुगतान के लिए विभाग से मार्गदर्शन लिया जाएगा। दक्षता अनुत्तीर्ण शिक्षकों के मुद्दे पर डीपीओ ने साफ तौर पर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे तथा शिक्षा विभाग के डायरेक्टर से बात कर एक सप्ताह के अंतर्गत दक्षता अनुतीर्ण के मामले का निदान करेंगे। बिहार के नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ मिला है। उसका निर्धारण जिला में अभी तक नहीं हुआ है। वार्ता में निर्णय लिया गया है कि अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से नहीं बल्कि मेन्यूअली वेतन का निर्धारण छठ पर्व के बाद किया जाएगा। त्रिवेणीगंज प्रखंड सहित सभी प्रखंड के शेष बचे शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान का कार्य छठ के बाद पूरा किया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) और अवकाश रक्षित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन को विधिवत समाप्त करवाया। इस मौके पर अनशनकारी शिक्षक श्रवण चौधरी, नीरज कुमार ¨सह, राकेश रंजन, मनोज कुमार रजक, राजीव कुमार झा, अखिलेश बहादुर, राजेन्द्र ¨सह, सत्यनारायण राम, अरुण राउत, शंभु राम, पवन कुमार के अतिरिक्त मधेपुरा जिलाध्यक्ष रणधीर यादव, हरेराम कुमार, रोशन कुमार, दीपक पासवान, राजीव कुमार रंजन, संजीत कुमार भारती, महेश कुसियेत, रजाउर रहमान, कुणाल पट्टेल, रूपेश वर्मा, एहतेशामूल हक, अजित राय, सतंजीव झा, सोनू झा, दुर्गेश चौधरी, विजेंद्र राम, शालाउद्दीन, विजय भारती, कलीम, महावीर प्रसाद मंडल, सुधांशु चौधरी, मो. साकिर, निर्मल कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates