हम सभी शिक्षक एक साथ है।सभी शिक्षक को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना चाहिए। ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 602 व दिनांक 11/04/2017 के अनुसार नवनियोजित शिक्षको को इंटरमीडिएट और मैट्रिक के कॉपी का मूल्यांकन करना है।
जहाँ पे एक शिक्षक अपने हक के लिए कॉपी का मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहा है और हमें आगे आने चाहिए और कॉपी का मूल्यांकन का बहिष्कार करना चाहिए।एक तरफ सरकार BA/B.SC/MA/M.SC/B.ED/M.ED का नवनियोजित शिक्षको को प्रोनति नहीं दे रही है,अब उपयुक्त डिग्री वाले नवनियोजित शिक्षको को मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कार्य दे रही है। फुट डालो राज करो की निति छोड़नी पड़ेगी। समान काम का समान वेतन दो,मूल्यांकन भी करेंगे ,स्कूल में भी पढाएंगे। आप तमाम शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करे।सरकार हमारे खिलाफ कुछ नहीं कर सकती।सरकार सभी शिक्षक संघो को तोड़ने का काम रही है,इस विकट परिस्थिति में एक होना पड़ेगा। सरकार फुट डालो राज करो की निति को बढ़ावा दे रही।इसे विरोध करे।अभी 5 माह हो गया है सरकार वेतन बंद की हुई है।और सरकार हमेशा धमकी देती रहती है वेतन की कटौती की जायेगी, जो तुमको करना है करो।हम सभी शिक्षको को धमकी का कोई डर नहीं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है,वह डॉक्टर,इंजीनियर,IAS, IPS,और नेता सब का निर्माण करता है,उसी के साथ सरकार दोहरी निति अपना रही है।
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना है ।
राजीव कुमार झा
एक नव नियोजित शिक्षक
जहाँ पे एक शिक्षक अपने हक के लिए कॉपी का मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहा है और हमें आगे आने चाहिए और कॉपी का मूल्यांकन का बहिष्कार करना चाहिए।एक तरफ सरकार BA/B.SC/MA/M.SC/B.ED/M.ED का नवनियोजित शिक्षको को प्रोनति नहीं दे रही है,अब उपयुक्त डिग्री वाले नवनियोजित शिक्षको को मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन कार्य दे रही है। फुट डालो राज करो की निति छोड़नी पड़ेगी। समान काम का समान वेतन दो,मूल्यांकन भी करेंगे ,स्कूल में भी पढाएंगे। आप तमाम शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करे।सरकार हमारे खिलाफ कुछ नहीं कर सकती।सरकार सभी शिक्षक संघो को तोड़ने का काम रही है,इस विकट परिस्थिति में एक होना पड़ेगा। सरकार फुट डालो राज करो की निति को बढ़ावा दे रही।इसे विरोध करे।अभी 5 माह हो गया है सरकार वेतन बंद की हुई है।और सरकार हमेशा धमकी देती रहती है वेतन की कटौती की जायेगी, जो तुमको करना है करो।हम सभी शिक्षको को धमकी का कोई डर नहीं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है,वह डॉक्टर,इंजीनियर,IAS, IPS,और नेता सब का निर्माण करता है,उसी के साथ सरकार दोहरी निति अपना रही है।
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना है ।
राजीव कुमार झा
एक नव नियोजित शिक्षक