; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षा विभाग ने '29 फरवरी' को रखा प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख

बिहार के शिक्षा विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है. शिक्षा विभाग ने लेटर जारी करने से पहले कैलेंडर की तारीख ही भूल गया और आनन फानन में पत्र जारी कर दिया.
जारी किया गया पत्र शिक्षा विभाग के सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से है. जिन्होने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक साधन सेवी के प्रशिक्षण के लिए पत्र जारी किया है. लेकिन साहब ये भूल गये कि इस वर्ष 28 फरवरी को ही महीने की समाप्ति हो रही है. लेकिन मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर समेत कई अन्य जिलों के साधन सेवी के प्रशिक्षण का कार्यक्रम का उन्होने 29 फरवरी करने का निर्देश दे दिया.
यह प्रशिक्षण बिहार टेस्ट बुक भवन ,बुद्ध मार्ग  पटना में होना है. ऐसे में कर्मी पत्र प्राप्त होते ही सर पर हाथ रखकर सोचने को मजबूर हैं और विभाग के कारनामे से हतप्रभ हैं.

बताते चले कि स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड योजना के अंतर्गत प्लस टू उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बैंको से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है.

UPTET news