मुजफ्फरपुर : प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति प्रक्रिया मामले में
विभाग ने रुपये लेकर बड़ा खेल खेला है. नियमों को दरकिनार करते हुए लाखों
रुपये लेकर पदोन्नति की गयी है. जिन शिक्षकों ने रुपये नहीं दिये, उनका
स्थानांतरण मुख्यालय से 70 से 80 किमी दूर कर दिया गया है.
ये बातें मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न
सिंह व प्रधान सचिव राम किशोर तिवारी ने संयुक्त रूप से कही. कहा, जिला
शिक्षा पदाधिकारी एसएन कंठ प्रोन्नति समिति के अध्यक्ष की हैसियत से 31
जनवरी 2017 के अपनी सेवानिवृत्ति से मात्र छह दिन पूर्व जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी जियाउल होदा खां एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से आनन-फानन में
मोटी राशि लेकर प्राेन्नति के आदेश को अंतिम रूप दे दिया. इसमें जिला
वरीयता सूची के आधार पर पदस्थापना को मात्र चार डीडीओ विद्यालय समिति रखा.
संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि विभागीय निर्देश है कि जिन मध्य
विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद रिक्त हैं और प्रोन्नति योग्य शिक्षक हैं,
उन्हें वहीं प्रोन्नति देकर छोड़ दिया जाये.
किंतु पैसे की उगाही से कुछ विद्यालयाें में एेसा किया गया. कहा कि इस
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी का सेवांत लाभ यदि नहीं राेका गया, तो
जिला संघ उग्र आंदोलन करेगा. विराेध दर्ज कराने वालों में संयुक्त प्रधान
सचिव भूप नारायण पांडेय, उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह, संजय तिवारी,
राजीव रंजन, कैलाश बिहारी मिश्र, राम इश्वर सिंह, रवि रंजन, रामाशंकर सिंह
आदि शामिल थे.