; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

दशकों बाद जगी प्रोन्नति की आस

दरभंगा। दशकों बाद जिले के डेढ़ हजार प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों, संस्कृत, मदरसा डिग्रीधारियों के अलावा कला पढ़ानेवालों को स्नातक वेतनमान का लाभ मिलेगा। ऐसे शिक्षक भी स्नातक वेतनमान का लाभ मिलने के बाद पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक की कुर्सी सुशोभित कर सकेंगे।
इस मुद्दे पर प्राथमिक शिक्षक स्थापना एवं प्रोन्नति समिति नीतिगत निर्णय ले चुकी है। विदित हो कि सरकार के कड़े निर्देश के बाद जिले के 400 विज्ञान शिक्षकों को स्नातक वेतनमान का लाभ देने के बाद उन्हें प्रधानाध्यापक पदपर पदस्थपित भी किया चुका है। लेकिन स्नातक कला में शिक्षकों की प्रोन्नति को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। लेकिन दरभंगा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मो. नासिर और सीता राम झा के नेतृत्व में इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया गया। इस मुद्दे पर जुटी शिक्षकों की भीड़ ने दूसरे शिक्षक संघों को भी प्रेरित किया कि वह ज्वलंत मुद्दे को लपकने में कोताही करने की चूक नहीं करें। मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के सचिव कमलेश यादव ने भी जुझारू आंदेालन कर स्नातक कला में प्रोन्नति के साथ प्रधानाध्यापक पदस्थापन में गड़बड़ी के मुद्दे को जोड़ दिया। विज्ञान शिक्षकों के पदस्थापन में हुए व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा तो इतना आगे बढ़ गया कि डीएम ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। जांच प्रतिवेदन आज भी डीडीसी के पास ठंडे बस्ते में पड़ा है। कहा जा रहा है कि अगर यह प्रतिवेदन डीएम के पास गया तो स्थापना शाखा में दशकों से जमे कई कर्मचारियों पर तलवार लटक जाएगी। लेकिन, इस जांच से स्नातक कला में प्रोन्नति का मामला और आगे बढ़ गया। टीचर्स क्लब सतीश कुमार तथा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यक्ष संजय कुमार झा व प्रधान सचिव श्री नारायण मंडल ने भी जुझारू आंदोलन कर शिक्षा विभाग के हाकिमों की नींद उड़ा दी। इस बाबत स्थापना डीपीओ संग्राम ¨सह ने कहा कि वरीयता सूची प्रकाशित कर दी गयी है। शीघ्र ही पारदर्शी ढंग से पदस्थापन का पत्र निर्गत किया जाएगा।
इनसेट
शिक्षकों का अनशन स्थगित

दरभंगा, संस : स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति कर पत्र निर्गत करने को लेकर शनिवार से टीचर्स क्लब के तत्वावधान में में होनेवाला अनशन स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम डीईओ डा. सुधीर कुमार झा डीपीओ संग्राम ¨सह के 29 नवंबर को पत्र निर्गत करने के आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया। वार्ता में गोपगुट के नंदन कुमार ¨सह, टीचर्स क्लब के सतीश कुमार और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा भी थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news