Random-Post

विद्यालय निरीक्षण में कई शिक्षक मिले फरार

लखीसराय। गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा परशुराम ¨सह ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीपीओ के निरीक्षण में एक बार फिर यह सामने आया कि विद्यालय संचालन में शिक्षकों की मनमानी जारी है तथा शैक्षणिक वातावरण पूरी तरह नदारद है।

डीपीओ ने 10:16 बजे मध्य विद्यालय मौलानगर का निरीक्षण किया। सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी उपस्थिति अंकित कर विद्यालय से गायब थी। जांच क्रम में नामांकन पंजी में अनियमितता पाई गई। डीपीओ ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित शिक्षिका का वेतन स्थगित कर दिया है। 10:45 बजे डीपीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकड़ सलेमपुर का जब निरीक्षण किया तो पाया कि शिक्षक कुंदन कुमार एवं जितेन्द्र कुमार बिना किसी सूचना के फरार थे। मई 2016 में निरीक्षण तिथि तक एमडीएम पंजी में कोई भी आंकड़ा अंकित नहीं था जो वित्तीय अनियमितता का संकेत देता है। डीपीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। 11:02 बजे डीपीओ प्रावि. नया टोला सलेमपुर का जब औचक निरीक्षण किया तो पाया कि सूर्यगढ़ा बीईओ को बगैर सीएल का आवेदन दिए शिक्षक प्रमोद कुमार ¨सह ने 12.5.16 से 20.5.16 का सीएल भरकर गायब थे। सहायक शिक्षक अशोक कुमार भी हाजिरी बनाकर अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र सात बच्चे उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीणों ने डीपीओ को प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ वित्तीय एवं अन्य अनियमितता की शिकायतें की। विद्यालय में कई माह से एमडीएम बंद पाया गया। डीपीओ ने विद्यालय प्रधान सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया। विदित हो कि इससे पूर्व डीपीओ द्वारा कई विद्यालय के निरीक्षण में दर्जन भर से अधिक शिक्षक फरार मिले। कई विद्यालय बंद मिले। स्पष्टीकरण और एक दिन का वेतन कटौती की कार्रवाई जरूरी की गई। लेकिन गुरुजी के मैनेज सिस्टम व मनमानी से स्कूल चल रहा है इसमें संदेह नहीं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles