गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों के आर्थिक तंगी के दिन गुजरनेवाले हैं. नियोजित शिक्षक डीपीओ स्थापना के आने की इंतजारी में है. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना की पटना में शिक्षा विभाग द्वारा डाॅ मदन मोहन झा स्मृति सभागार में कार्यशाला का आयोजन 29 सितंबर को किया गया था.
इसमें वेतन निर्धारण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी सभी डीइओ व डीपीओ स्थापना को दे दी गयी है. विभागीय संकल्प के अनुरूप सभी नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को गत पहली जुलाई से वेतनमान दिया जायेगा. संकल्प के अनुरूप उन्हें सभी सुविधाएं देय होंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संकल्प के प्रावधान के तहत राज्य कर्मियों के अनुरूप ही नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को महंगाई भत्ता मिलेगा. इन्हें भी अब 119 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC