Advertisement

185 शिक्षकों के दस्तावेजों की खोज अब भी जारी

रोहतास। डीइओ के माध्यम से जिला परिषद के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 185 नियोजित शिक्षक व 64 लाइब्रेरियनों के आवेदन पत्रों व उसके साथ सल्लंगन प्रमाण पत्रों की खोज अब भी जारी है। संबंधित लिपिक के असहयोग के कारण इन शिक्षकों के आवेदन व प्रमाणपत्र के नहीं मिलने से निगरानी जांच अधर में लटक गई है।
यदि आवेदन पत्र नहीं मिलते हैं, तो संबंधित लिपिक पर निगरानी का डंडा चलना तय माना जा रहा है। हालांकि दो नगर परिषद व चार नगर पंचायत से जुड़े लगभग सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों को शिक्षा विभाग ने निगरानी के सुपुर्द कर दिया है।
बताते चलें कि वर्ष 2006 व 2008 में डीइओ के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों में 397 शिक्षक नियोजित किए गए थे। जिसमें से अब तक 260 शिक्षकों के ही दस्तावेज निगरानी विभाग को जमा किया जा सका है। अब भी उच्च विद्यालय के 137 व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के 48 शिक्षकों के आवेदन पत्र व कागजात की खोज जारी है। जबकि 64 लाइब्रेरियनों के कागजाज का भी कोई अता पता नहीं है। वहीं डीपीओ स्थापना दिवेश चौधरी का कहना है कि शेष शिक्षकों के दस्तावेज खोजे जा रहे हैं। मिलते ही निगरानी विभाग को सौंप दिया जाएगा।
बगैर स्थापना नौ शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

सासाराम : शिक्षा विभाग द्वारा बगैर स्थापना समिति की सहमति के ही नौ शिक्षकों के सामूहिक स्थानांतरण करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानांतरण पर शिक्षक संघ ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललन राय के मुताबिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत नौ शिक्षकों का स्थानांतरण कुछ दिन पूर्व डीइओ के माध्यम से किया गया है। जिसमें कुछ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के भी नाम शामिल थे। जबकि शिक्षकों का स्थानांतरण विभाग क स्थापना समिति के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates