Random-Post

डीएम के आश्वासन पर भी नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

संवाद सहयोगी, जमुई : सरकार के आदेश के आलोक में जिले के सात हजार नियोजित शिक्षकों को हरहाल में दुर्गा पूजा व बकरीद पर सितंबर तक का बकाया वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी। उक्त मांग बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने स्थानीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से की है।
उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही से बरहट, जमुई व झाझा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को तीन माह एवं सात प्रखंड के नियोजित शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि समाहरणालय में विभागीय पदाधिकारी व शिक्षक संघ की डीएम के साथ हुई संयुक्त बैठक में डीएम ने विभागीय पदाधिकारी हरहाल में माह के पहली तारीख को नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया था। लेकिन विभागीय पदाधिकारी डीएम के आदेश को नजर अंदाज कर तीन माह से पर्व त्योहार के समय में भी शिक्षकों को बकाए वेतन का भुगतान नहीं कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे है। उन्होंने दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर डीएम से शीघ्र बकाए वेतन का भुगतान करवाने की माग की है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles